एएनआई, इस्लामाबाद
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 14 Apr 2022 03:04 PM IST
सार
रेहम खान इमरान को लेकर हमेशा बयान देकर चर्चित होती हैं। वह पाकिस्तान के पूर्व पीएम की कड़ी आलोचक भी हैं।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने उन्हें तंजभरा सुझाव दिया है। रेहम ने कहा कि पूर्व पीएम में हंसाने की कला है। वह भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले ‘कपिल शर्मा शो’ में शामिल होकर नवजोत सिंह सिद्धू का स्थान ले सकते हैं।
रेहम खान इमरान को लेकर हमेशा बयान देकर चर्चित होती हैं। वह पाकिस्तान के पूर्व पीएम की कड़ी आलोचक भी हैं। दरअसल रेहम खान ने यह सुझाव इमरान खान द्वारा भारतीयों को ‘खुद्दार कौम’ बताने को लेकर दिया है। पीएम ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भारत और भारतीयों की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने उन्हें सत्ता से हटाने के लिए अपने खिलाफ विदेशी साजिश का आरोप भी लगाया था।
पूर्व पति की उड़ाई हंसी, बोलीं- बॉलीवुड में काम देख लें
इमरान के विदेशी साजिश के आरोप की हंसी उड़ाते हुए रेहम ने कहा कि इमरान खान को बॉलीवुड में काम ढूंढ लेना चाहिए। हास्य कलाकार होने के साथ ही वह भावुक भी हो सकते हैं। मैं सोचती हूं कि भारत को उनके लिए जगह बनाना चाहिए। यह जगह बॉलीवुड भी हो सकती है। वह ऑस्कर में जीत दिलाने वाला परफार्मेंस दे सकते हैं।
एक पाकिस्तानी रिपोर्टर से चर्चा में रेहम खान ने ये बातें कही। यह पूछने पर कि इमरान को हीरो या विलेन किसका रोल मिलना चाहिए? रेहम ने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है। बॉलीवुड में हीरो विलेन बन जाते हैं और विलेन ज्यादा लोकप्रिय हो जाते हैं। लेकिन मैं सोचती हूं कि उनमें हास्य कलाकार के गुण ज्यादा हैं, इसलिए वह ज्यादा कुछ नहीं तो ‘पाजी’ ( नवजोत सिंह सिद्धू) की जगह ले सकते हैं, क्योंकि कपिल शर्मा के शो में उनकी जगह खाली है।
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने उन्हें तंजभरा सुझाव दिया है। रेहम ने कहा कि पूर्व पीएम में हंसाने की कला है। वह भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले ‘कपिल शर्मा शो’ में शामिल होकर नवजोत सिंह सिद्धू का स्थान ले सकते हैं।
रेहम खान इमरान को लेकर हमेशा बयान देकर चर्चित होती हैं। वह पाकिस्तान के पूर्व पीएम की कड़ी आलोचक भी हैं। दरअसल रेहम खान ने यह सुझाव इमरान खान द्वारा भारतीयों को ‘खुद्दार कौम’ बताने को लेकर दिया है। पीएम ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भारत और भारतीयों की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने उन्हें सत्ता से हटाने के लिए अपने खिलाफ विदेशी साजिश का आरोप भी लगाया था।
पूर्व पति की उड़ाई हंसी, बोलीं- बॉलीवुड में काम देख लें
इमरान के विदेशी साजिश के आरोप की हंसी उड़ाते हुए रेहम ने कहा कि इमरान खान को बॉलीवुड में काम ढूंढ लेना चाहिए। हास्य कलाकार होने के साथ ही वह भावुक भी हो सकते हैं। मैं सोचती हूं कि भारत को उनके लिए जगह बनाना चाहिए। यह जगह बॉलीवुड भी हो सकती है। वह ऑस्कर में जीत दिलाने वाला परफार्मेंस दे सकते हैं।
एक पाकिस्तानी रिपोर्टर से चर्चा में रेहम खान ने ये बातें कही। यह पूछने पर कि इमरान को हीरो या विलेन किसका रोल मिलना चाहिए? रेहम ने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है। बॉलीवुड में हीरो विलेन बन जाते हैं और विलेन ज्यादा लोकप्रिय हो जाते हैं। लेकिन मैं सोचती हूं कि उनमें हास्य कलाकार के गुण ज्यादा हैं, इसलिए वह ज्यादा कुछ नहीं तो ‘पाजी’ ( नवजोत सिंह सिद्धू) की जगह ले सकते हैं, क्योंकि कपिल शर्मा के शो में उनकी जगह खाली है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
चीन : कोरोना के मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 26 हजार से ज्यादा मामले, शंघाई में लॉकडाउन से बिगड़े हालात
-
सावधान: आज कभी भी धरती से टकरा सकता है भीषण सौर तूफान! पूरी दुनिया में छा सकता है अंधेरा, फोन सिग्नल पर असर
-