एजेंसी, टोरंटो
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 31 Dec 2021 12:50 AM IST
सार
यह कनाडा के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है। सम्मान पाने वाले 135 लोगों में डॉ. वैकुंटम अय्यर लक्ष्मणन, नवजीत सिंह ढिल्लों और डॉ. प्रदीप मर्चेंट शामिल हैं। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने भारतीय समुदाय के योगदान को सराहा और तीनों को बधाई दी।
भारतीय मूल के तीन कनाडाई लोगों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि, समुदाय के प्रति समर्पण, एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण में मदद करने और भारत-कनाडा के बीच द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने के लिए ‘ऑर्डर ऑफ कनाडा’ से सम्मानित किया गया है। यह कनाडा के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है। सम्मान पाने वाले 135 लोगों में डॉ. वैकुंटम अय्यर लक्ष्मणन, नवजीत सिंह ढिल्लों और डॉ. प्रदीप मर्चेंट शामिल हैं।
इनमें डॉ. वैकुंटम अय्यर लक्ष्मणन एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक और नवप्रवर्तक हैं जबकि नवजीत सिंह ढिल्लों जिन्हें बॉब सिंह ढिल्लों के नाम से भी जाना जाता है वे रियल एस्टेट के बड़ा कारोबारी हैं और डॉ. प्रदीप मर्चेंट एक प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ हैं। कनाडा के गवर्नर जनरल की वेबसाइट पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले 135 लोगों की सूची अपलोड है, जिसमें ये तीन भारतीय खासतौर पर शामिल हैं।
कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने भारतीय समुदाय के योगदान को सराहा और तीनों को बधाई दी। लक्ष्मणन ने परोपकार और हाइड्रोमेटलर्जी में उनकी विशेषज्ञता के लिए सम्मानित किया गया जबकि बॉब ढिल्लों को देश में रियल एस्टेट कारोबार बढ़ाने के लिए और मर्चेंट को ओटावा में मजबूत पेशेवर तथा व्यावसायिक संगठन बनाने में सक्रिय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया है।
विस्तार
भारतीय मूल के तीन कनाडाई लोगों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि, समुदाय के प्रति समर्पण, एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण में मदद करने और भारत-कनाडा के बीच द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने के लिए ‘ऑर्डर ऑफ कनाडा’ से सम्मानित किया गया है। यह कनाडा के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है। सम्मान पाने वाले 135 लोगों में डॉ. वैकुंटम अय्यर लक्ष्मणन, नवजीत सिंह ढिल्लों और डॉ. प्रदीप मर्चेंट शामिल हैं।
इनमें डॉ. वैकुंटम अय्यर लक्ष्मणन एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक और नवप्रवर्तक हैं जबकि नवजीत सिंह ढिल्लों जिन्हें बॉब सिंह ढिल्लों के नाम से भी जाना जाता है वे रियल एस्टेट के बड़ा कारोबारी हैं और डॉ. प्रदीप मर्चेंट एक प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ हैं। कनाडा के गवर्नर जनरल की वेबसाइट पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले 135 लोगों की सूची अपलोड है, जिसमें ये तीन भारतीय खासतौर पर शामिल हैं।
कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने भारतीय समुदाय के योगदान को सराहा और तीनों को बधाई दी। लक्ष्मणन ने परोपकार और हाइड्रोमेटलर्जी में उनकी विशेषज्ञता के लिए सम्मानित किया गया जबकि बॉब ढिल्लों को देश में रियल एस्टेट कारोबार बढ़ाने के लिए और मर्चेंट को ओटावा में मजबूत पेशेवर तथा व्यावसायिक संगठन बनाने में सक्रिय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
canada famous civilian honor, canada news, civilian honor, dr vaikuntam iyar, dr. pradeep merchant, indian canadians, navjeet singh dhillon, Order of canada, World Hindi News, World News in Hindi