Desh

ओडिशा में अजीबोगरीब मामला: शख्स ने प्रतिशोध में सांप को काटा, सांप की मौत

पीटीआई, जाजपुर (ओडिशा)
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 13 Aug 2021 12:56 AM IST

सार

ओडिशा के जाजपुर जिले के एक सुदूर गांव में रहने वाले एक 45 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति ने कथित तौर पर सांप को काटकर मार डाला

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay

ख़बर सुनें

विस्तार

ओडिशा में एक व्यक्ति द्वारा प्रतिशोध लेने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। राज्य के जाजपुर जिले के एक सुदूर गांव में रहने वाले एक 45 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति ने कथित तौर पर सांप को काटकर मार डाला।

दरअसल, दनागड़ी प्रखंड के अंतर्गत सालिजंगा पंचायत के गंभीरपटिया गांव में रहने वाला किशोर बद्र बुधवार की रात को अपने धान के खेत में काम करने के बाद घर लौट रहा था, तभी उसके पैर में सांप ने काट लिया। किशोर सांप को पकड़ने में कामयाब रहा और प्रतिशोध लेते हुए उसे काट कर मार डाला।

किशोर बद्र ने बताया, ‘कल रात जब मैं पैदल घर लौट रहा था, तभी मेरे पैर में कुछ लगा था। मैंने अपनी टॉर्च जलायी और देखा कि यह एक जहरीला करैत सांप है। बदला लेने के लिए मैंने सांप को अपने हाथों में पकड़ लिया और उसे बार-बार काटा और सांप को मौके पर ही मार डाला।’

घटना के बाद वह मरे हुए सांप को लेकर अपने गांव वापस आया और अपनी पत्नी को पूरी कहानी सुनाई। जल्द ही यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गया, बद्र ने अपने दोस्तों को मरा हुआ सांप दिखाया।कुछ लोगों ने बद्र को नजदीकी अस्पताल जाने की सलाह दी, लेकिन उसने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया और उसी रात सलाह लेने के लिए एक पारंपरिक चिकित्सक के पास गया।

भाग्यवश सांप के काटने का किशोर बद्र पर कोई असर नहीं हुआ। बद्र ने अपने अजीबोगरीब साहसिक कार्य को गलत नहीं बताते हुए गुरुवार को कहा कि ‘भले ही मैंने जहरीले सांप को काटा, लेकिन मुझे कोई कठिनाई नहीं हुई। मैं गांव के पास रहने वाले एक पारंपरिक चिकित्सक के पास गया और ठीक हो गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: