स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 21 Nov 2021 01:52 AM IST
सार
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नौ बार के चैंपियन जोकोविच के खेलने पर संदेह है। उनके टीकाकरण को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में उन्हें टूर्नामेंट से बाहर रहना पड़ सकता है।
नोवाक जोकोविक
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के प्रमुख क्रेग टिले ने शनिवार को पुष्टि की कि 2022 में पहला ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट खेलने के लिए खिलाड़ियों समेत सभी को कोरोना के दोनों टीके लग जाने अनिवार्य हैं। इससे नौ बार केचैंपियन नोवाक जोकोविच के खेलने को लेकर संदेह पैदा हो गया है। जोकोविच ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने टीके लगवाए हैं या नहीं। उनकी नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम पर है। जोकोविच ने स्पष्ट कर दिया कि वह इस टूर्नामेंट के आयोजकों की मांग के आगे नहीं झुकेंगे।
टूर्नामेंट 17 से 30 जनवरी के बीच खेला जाएगा और विक्टोरिया सरकार पहले ही कह चुकी है कि टूर्नामेंट स्थल पर उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं । उन्होंने टूर्नामेंट के आधिकारिक लांच के मौके पर कहा, ‘टूर्नामेंट स्थल पर वे ही खिलाड़ी, स्टाफ और प्रशंसक आ सकेंगे जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं। नोवाक को लेकर काफी अटकलें हैं लेकिन यह उसका निजी मसला है ।’ उन्होंने कहा,‘हम सभी चाहते हैं कि वह यहां खेले लेकिन उन्हें पता है कि इसके लिए उन्हें टीके लगवाने होंगे। ’
दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी ने तुरिन में एटीपी टूर फाइनल्स के दौरान कहा, ‘ आपको यह चुनने की स्वतंत्रता होनी चाहिए कि आप क्या करना चाहते हैं। खासकर इस मामले में कि आप अपने शरीर में क्या रखना चाहते हैं।’ जोकोविच ने पिछले साल 14 दिनों के एकांतवास का विरोध किया था।