Sports

एशियाई स्क्वॉश टीम चैंपियनशिप : भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर अपना अजेय अभियान जारी रखा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कुआलालंपुर
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 02 Dec 2021 08:14 AM IST

सार

एशियाई स्क्वॉश टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम ने बुधवार को पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। सौरव घोषाल ने पहले दो गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए तैयब अस्लम को 56 मिनट में 9-11, 7-11, 11-1, 11-7, 11-8 से हराकर भारत को जीत दिला दी थी।

squash game
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

शीर्ष वरीय भारतीय पुरुष टीम ने बुधवार को पाकिस्तान को 2-1 से हराकर एशियाई स्क्वॉश टीम चैंपियनशिप में अपना अजेय अभियान जारी रखा है। सौरव घोषाल ने पहले दो गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए तैयब अस्लम को 56 मिनट में 9-11, 7-11, 11-1, 11-7, 11-8 से हराकर भारत को जीत दिला दी थी। घोषाल जब अस्लम के खिलाफ उतरे तो पूल ए का यह मुकाबला 1-1 से बराबर था।

रमित टंडन ने मुहम्मद आसिम खान को 3-0 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई लेकिन नासिर इकबाल ने महेश  मनगांवकर को 3-1 से हराकर स्कोर 1-1 कर दिया। इससे पहले भारत ने जापान को 3-0 से हराया। भारत पूल ए में चार जीत के साथ शीर्ष पर चल रहा है। महिलाओं को दूसरे वरीय मलयेशिया से 1-2 से शिकस्त मिली। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: