टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 01 Mar 2022 10:36 AM IST
सार
Poco M4 Pro के 6 जीबी रैम के सात 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज 16,499 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की कीमत 17,999 रुपये है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Poco M4 Pro की कीमत
Poco M4 Pro के 6 जीबी रैम के सात 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज 16,499 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की कीमत 17,999 रुपये है। Poco M4 Pro की बिक्री फ्लिपकार्ट से 7 मार्च से होगी। HDFC बैंक के यूजर्स को 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। फोन को कूल ब्लू, पोको येल्लो और पावर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
Poco M4 Pro की स्पेसिफिकेशन
Poco M4 Pro में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 है। इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 1,000 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी 1.0 है। फोन में डायनेमिक रैम भी है जिसकी मदद से रैम को 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Poco M4 Pro का कैमरा
पोको के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी है। सेल्फी के लिए पोको के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
Poco M4 Pro की बैटरी
Poco M4 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में फेस आईडी भी मिलेगी। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 61 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी।