एएनआई, लंदन
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 13 Dec 2021 08:35 AM IST
सार
अल्ताफ हुसैन ने अपने संदेश में कहा है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना आतंकी संगठनों के साथ मिलकर सिंध और बलूचिस्तान में भय का वातावरण बनाए हुए है।
एमक्यूएम नेता अल्ताफ हुसैन
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
पाक सेना ने इन दो शहरों को आतंक का अड्डा बना दिया
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना जो भारत समेत पड़ोस के देशों में आतंक का निर्यात करती है, ने इन दोनों शहरों में आतंकवादी संगठनों तालिबान, आईएसआईएस, एलईजे आदि के लिए एक सुरक्षित आश्रय में बदल दिया है। इस प्रकार की गतिविधि से पूरी दुनिया की शांति गंभीर रूप से दांव पर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले सिंध और बलूचिस्तान के लोगों की मांगों पर चुप्पी पाकिस्तान की राक्षसी सेना को दुनिया भर के लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने देने के समान होगी।
भारत का विभाजन मानव इतिहास की सबसे बड़ी गलती: हुसैन
हुसैन ने कहा कि भारत का विभाजन मानव इतिहास की सबसे बड़ी गलती थी जिसके परिणामस्वरूप न केवल भूगोल का विभाजन हुआ बल्कि लाखों लोग इसके शिकार हुए, लाखों दुष्कर्म के शिकार हुए, परिवार विभाजित हुए। उन्होंने कहा कि हर साल ईद, होली, दिवाली और पाकिस्तान और भारत की सीमा पर हर त्योहार के मौके पर सैनिक उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं और एक-दूसरे को गले लगाते हैं लेकिन जब हम भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती की बात करते हैं, तो हम पर समर्थक होने का आरोप लगाया जाता है। एमक्यूएम सुप्रीमो ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी सरकार, भारत की संसद और लोगों से अपील की कि भारत का विभाजन हमारे पूर्वजों की गलती थी, उन्होंने बहुत बड़ा पाप किया और हम मुहाजिरों को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। बहुत बड़ा पाप।
कौन हैं अल्ताफ हुसैन
अल्ताफ हुसैन काफी लंबे समय से लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहे हैं। अल्ताफ लंदन से ही अपनी राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियों में हिस्सा लेते रहे हैं। पाकिस्तान सरकार की तरफ से उनके ऊपर देशद्रोह समेत कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)