एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Mon, 13 Dec 2021 06:41 AM IST
सार
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2022 को मोदी 2.0 सरकार का चौथा बजट पेश करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, अपने संसाधनों को बढ़ाने के लिए बैंकों को बाजार से धन जुटाने के साथ अपनी गैर-प्रमुख संपत्तियों की बिक्री के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2022 को मोदी 2.0 सरकार का चौथा बजट पेश करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, अपने संसाधनों को बढ़ाने के लिए बैंकों को बाजार से धन जुटाने के साथ अपनी गैर-प्रमुख संपत्तियों की बिक्री के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। चालू वित्त वर्ष में सरकार ने इन बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए 20,000 करोड़ रुपये तय किए हैं। 2021-22 की पहली तिमाही में सरकारी बैंकों का शुद्ध लाभ बढ़कर 14,012 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 17,132 करोड़ रुपये हो गया।
एनपीए में कमी, पांच साल में सबसे ज्यादा लाभ
आंकड़ों के मुताबिक, सरकारी बैंकों का एनपीए 31 मार्च, 2019 को 7,39,541 करोड़ रुपये था। यह आंकड़ा 31 मार्च, 2020 तक घटकर 6,78,317 करोड़ और 31 मार्च, 2021 (अस्थायी आंकड़े) तक 6,16,616 करोड़ रह गया। महामारी की वजह से 2020-21 में अर्थव्यवस्था में गिरावट के बावजूद सरकारी बैंकों को कुल 31,816 करोड़ का लाभ हुआ, जो पांच साल में सबसे ज्यादा है।