Desh

उत्तर प्रदेश चुनाव: भाजपा की बूथ स्तर पर नई गोलबंदी, मैदान में उतारे बड़े सेनापति

सार

पार्टी नेतृत्व ने काशी और अवध क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बूथ स्तर के जमीनी कार्यकर्ताओं से न सिर्फ संवाद करेंगे, बल्कि उन्हें आगे की राह भी बताएंगे। ब्रज और पश्चिम में खुद कमान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली है…

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)

ख़बर सुनें

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के चुनाव को जीतने के लिए नए नए तरीके से विपक्ष को कमजोर करने के लिए गोलबंदियां करनी शुरू कर दी हैं। इसके लिए भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने कई बड़े सेनापतियों को न सिर्फ मैदान में उतारा है, बल्कि बूथ लेवल के एक-एक कार्यकर्ता से संपर्क स्थापित करने की योजना बना ली है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का कहना है कि वह बूथ स्तर पर न सिर्फ मजबूत हो, बल्कि अपने बूथ को जीतने के लिए वह कोई कोर कसर न छोड़े।

अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह पर दारोमदार

पार्टी नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के तीन क्षेत्रों में अपने तीन प्रमुख सेनापतियों को तैनात किया है। यह तीनों प्रमुख सेनापति बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बड़े आयोजनों के माध्यम से न सिर्फ संपर्क करेंगे, बल्कि उन्हें बूथ स्तर पर जीतने के तमाम राजनीतिक टिप्स भी देंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता और लोग वोट डालने के लिए निकलें। इसके लिए पार्टी नेतृत्व ने काशी और अवध क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बूथ स्तर के जमीनी कार्यकर्ताओं से न सिर्फ संवाद करेंगे, बल्कि उन्हें आगे की राह भी बताएंगे। ब्रज और पश्चिम में खुद कमान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता का कहना है कि सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य चार राज्यों में भी पार्टी इसी तरीके की माइक्रो लेवल पर अपनी न सिर्फ नीतियों को तैयार कर रहा है, बल्कि उन्हें अमली जामा पहनाने के लिए योजनाएं बनाकर सभी प्रमुख नेताओं को मैदान में उतार भी रहा है।

माइक्रो मैनेजमेंट कमेटियों का भी गठन

भारतीय जनता पार्टी सिर्फ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए ही इतने भारी भरकम नेताओं को मैदान में नहीं उतार रही है, बल्कि उनके फीडबैक के लिए माइक्रो मैनेजमेंट कमेटियों का भी गठन किया गया है। इस कमेटी की जिम्मेदारी होगी कि यह सिर्फ बैठक और बड़े आयोजनों के बाद उन सभी कार्यकर्ताओं और बूथ स्तर के नेताओं की पूरी फीडबैक को भाजपा आलाकमान तक पहुंचाएं। उसके बाद मिलने वाले अगले दिशा-निर्देशों के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। भाजपा नेताओं के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की नए दिशानिर्देशों के मुताबिक ग्राउंड एक्टिविटी भी चल रही है।

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहते हैं कि अपना बूथ जीतने की ललक तो भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता में शुरू से ही बनी रहती है। वह कहते हैं कि जब केंद्रीय नेतृत्व और शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन इस दिशा में मिलता है तो कार्यकर्ताओं का न सिर्फ उत्साह बढ़ता है बल्कि उनकी जिम्मेदारी भी बन जाती है। ऐसे में सभी बड़े नेताओं के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संपर्क करने से पार्टी न सिर्फ मजबूत होगी बल्कि हम लोग हर बूथ को जीतेंगे भी।

विस्तार

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के चुनाव को जीतने के लिए नए नए तरीके से विपक्ष को कमजोर करने के लिए गोलबंदियां करनी शुरू कर दी हैं। इसके लिए भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने कई बड़े सेनापतियों को न सिर्फ मैदान में उतारा है, बल्कि बूथ लेवल के एक-एक कार्यकर्ता से संपर्क स्थापित करने की योजना बना ली है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का कहना है कि वह बूथ स्तर पर न सिर्फ मजबूत हो, बल्कि अपने बूथ को जीतने के लिए वह कोई कोर कसर न छोड़े।

अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह पर दारोमदार

पार्टी नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के तीन क्षेत्रों में अपने तीन प्रमुख सेनापतियों को तैनात किया है। यह तीनों प्रमुख सेनापति बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बड़े आयोजनों के माध्यम से न सिर्फ संपर्क करेंगे, बल्कि उन्हें बूथ स्तर पर जीतने के तमाम राजनीतिक टिप्स भी देंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता और लोग वोट डालने के लिए निकलें। इसके लिए पार्टी नेतृत्व ने काशी और अवध क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बूथ स्तर के जमीनी कार्यकर्ताओं से न सिर्फ संवाद करेंगे, बल्कि उन्हें आगे की राह भी बताएंगे। ब्रज और पश्चिम में खुद कमान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता का कहना है कि सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य चार राज्यों में भी पार्टी इसी तरीके की माइक्रो लेवल पर अपनी न सिर्फ नीतियों को तैयार कर रहा है, बल्कि उन्हें अमली जामा पहनाने के लिए योजनाएं बनाकर सभी प्रमुख नेताओं को मैदान में उतार भी रहा है।

माइक्रो मैनेजमेंट कमेटियों का भी गठन

भारतीय जनता पार्टी सिर्फ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए ही इतने भारी भरकम नेताओं को मैदान में नहीं उतार रही है, बल्कि उनके फीडबैक के लिए माइक्रो मैनेजमेंट कमेटियों का भी गठन किया गया है। इस कमेटी की जिम्मेदारी होगी कि यह सिर्फ बैठक और बड़े आयोजनों के बाद उन सभी कार्यकर्ताओं और बूथ स्तर के नेताओं की पूरी फीडबैक को भाजपा आलाकमान तक पहुंचाएं। उसके बाद मिलने वाले अगले दिशा-निर्देशों के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। भाजपा नेताओं के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की नए दिशानिर्देशों के मुताबिक ग्राउंड एक्टिविटी भी चल रही है।

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी कहते हैं कि अपना बूथ जीतने की ललक तो भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता में शुरू से ही बनी रहती है। वह कहते हैं कि जब केंद्रीय नेतृत्व और शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन इस दिशा में मिलता है तो कार्यकर्ताओं का न सिर्फ उत्साह बढ़ता है बल्कि उनकी जिम्मेदारी भी बन जाती है। ऐसे में सभी बड़े नेताओं के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संपर्क करने से पार्टी न सिर्फ मजबूत होगी बल्कि हम लोग हर बूथ को जीतेंगे भी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: