वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिओल
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Mon, 17 Jan 2022 10:48 AM IST
सार
अब तक के तीन परीक्षणों में उत्तर कोरिया जापान सागर में हाइपरसोनिक मिसाइल दाग चुका है, लेकिन बैलेस्टिक मिसाइल का यह पहला मामला है।
उत्तर कोरिया ने दागीं मिसाइल
– फोटो : twitter
ख़बर सुनें
विस्तार
इससे पहले दाग चुका है हाइपरसोनिक मिसाइलें
अब तक के तीन परीक्षणों में उत्तर कोरिया जापान सागर में हाइपरसोनिक मिसाइलें दाग चुका है, लेकिन बैलेस्टिक मिसाइल का यह पहला मामला है। वहीं जापानी कोस्ट गार्ड का कहना है कि जापान के जहाजों को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
जापान ने कहा तैयार रहें
जापान के पीएम ऑफिस की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि विमानों, जहाजों और दूसरे संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है। सुरक्षा के लिए जो कुछ भी करना पड़े, उसके लिए तैयार रहें। वहीं हर समय चुनौती का सामना करने के भी दिशानिर्देश दिए गए हैं।
अमेरिका को दे रहा चुनौती
उत्तरी कोरिया ने इस तरह के मिसाइल परीक्षण करके अमेरिका को खुली चुनौती दी है। दरअसल, अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, साथ ही परमाणु कार्यक्रम बंद करने का भी दबाव बनाया जा रहा है। अब उत्तर कोरिया ने इस तरह के परीक्षण से साफ कर दिया है कि वह अमेरिकी प्रतिबंधों से दबने वाला नहीं है।
