एजेंसी, विएना।
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 19 Dec 2021 01:08 AM IST
सार
यूरोपीय संघ ने अभी तक कुछ तकनीकी प्रगति की ओर इशारा किया है, लेकिन यह भी कहा कि और विएना में वार्ताकार ‘तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं’। वार्ता में शामिल अमेरिकी अधिकारी ने निराशा जताई।
ईरान (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : पिक्साबे
वैश्विक ताकतों के साथ 2015 में हुए ईरान एटमी समझौते को बचाने के मकसद से जारी वार्ता अब स्थगित कर दी गई है। ऐसा इसलिए ताकि ईरान के वार्ताकार स्वदेश जाकर विचार-विमर्श कर सकें। तेहरान की नई मांगों को लेकर मौजूदा दौर की वार्ता तनावपूर्ण रही है। ऐसे में यूरोपीय संघ के राजनयिकों ने कहा है कि यह एक ‘निराशाजनक विराम’ है।
हालांकि, यूरोपीय संघ ने अभी तक कुछ तकनीकी प्रगति की ओर इशारा किया है, लेकिन यह भी कहा कि और विएना में वार्ताकार ‘तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं’। वार्ता में शामिल अमेरिकी अधिकारी ने निराशा जताई। अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, यह जितना हो सकता था उससे बेहतर था, जितना होना चाहिए था उससे बदतर था, जिससे हम एक अनिश्चित स्थिति में पहुंच गए हैं। अब हमारे कम समय में लक्ष्य पर पहुंचने पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
वार्ता में भाग लेने वाले लोगों ने कहा कि उनका उद्देश्य जल्द से जल्द वार्ता बहाल करना है, लेकिन इसके लिए उन्होंने अभी तक कोई तारीख तय नहीं की है। चीन के मुख्य वार्ताकार वान कुन ने कहा कि उम्मीद है कि इस साल के अंत से पहले वार्ता बहाल हो जाएगी। वार्ता के अध्यक्ष यूरोपीय संघ के राजनयिक एनरिक मोरा ने कहा, मुझे उम्मीद है कि 2021 में ही वार्ता होगी।
विस्तार
वैश्विक ताकतों के साथ 2015 में हुए ईरान एटमी समझौते को बचाने के मकसद से जारी वार्ता अब स्थगित कर दी गई है। ऐसा इसलिए ताकि ईरान के वार्ताकार स्वदेश जाकर विचार-विमर्श कर सकें। तेहरान की नई मांगों को लेकर मौजूदा दौर की वार्ता तनावपूर्ण रही है। ऐसे में यूरोपीय संघ के राजनयिकों ने कहा है कि यह एक ‘निराशाजनक विराम’ है।
हालांकि, यूरोपीय संघ ने अभी तक कुछ तकनीकी प्रगति की ओर इशारा किया है, लेकिन यह भी कहा कि और विएना में वार्ताकार ‘तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं’। वार्ता में शामिल अमेरिकी अधिकारी ने निराशा जताई। अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, यह जितना हो सकता था उससे बेहतर था, जितना होना चाहिए था उससे बदतर था, जिससे हम एक अनिश्चित स्थिति में पहुंच गए हैं। अब हमारे कम समय में लक्ष्य पर पहुंचने पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
वार्ता में भाग लेने वाले लोगों ने कहा कि उनका उद्देश्य जल्द से जल्द वार्ता बहाल करना है, लेकिन इसके लिए उन्होंने अभी तक कोई तारीख तय नहीं की है। चीन के मुख्य वार्ताकार वान कुन ने कहा कि उम्मीद है कि इस साल के अंत से पहले वार्ता बहाल हो जाएगी। वार्ता के अध्यक्ष यूरोपीय संघ के राजनयिक एनरिक मोरा ने कहा, मुझे उम्मीद है कि 2021 में ही वार्ता होगी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
european union, Iran, iran nuclear, iran nuclear news, iran nuclear program, Iran nuclear talks, iran nuclear talks latest news, Iran nuclear talks postponed, iran nuclear talks vienna, tehran, tehran new demands, World Hindi News, World News in Hindi, ईरान एटमी वार्ता