बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।
अमर उजाला आवाज सुनने वालों को मेरा यानी आसिफ का प्यार भरा नमस्कार..हाजिर हो गया हूं आपका पसंदीदा शो सुन सिनेमा लेकर…दोस्तों आज बात होगी सुपरहिट फिल्म अमर अकबर एंथोनी की…27 मई 1977 को ‘अमर अकबर एंथोनी।’रिलीज हुई थी जिसे मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था। फिल्म अगर आज के समय में बनी होती तो शायद बेस्ट फिल्म फॉर नेशनल इंटीग्रेशन के लिए अवॉर्ड जीत जाती। लेकिन जिस दौर में आई थी तब भी खूब नाम कमाया। अमिताभ बच्चन को इसके लिए उनके करियर का पहला फिल्मफेयर और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। इसके साथ ही उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी। इसके गाने और वन लाइनर्स ने इंडिया में मसाला फिल्मों के लिए एक नया ट्रेंड सेट कर दिया। इस फिल्म के बनने का प्रोसेस ऐसा था कि फिल्म पूरी भी हो गई लेकिन डायरेक्टर को पता ही नहीं चला। उनके बेटे ने बताया तब पता चला। ऐसे ही कुछ और भी मजेदार किस्से इस फिल्म की मेकिंग से जुड़े हैं जिन्हें सुनकर आपका दिन बन जाए।
सभी 169 एपिसोड
अमर उजाला आवाज सुनने वालों को मेरा यानी आसिफ का प्यार भरा नमस्कार..हाजिर हो गया हूं आपका पसंदीदा शो सुन सिनेमा लेकर…दोस्तों आज बात होगी सुपरहिट फिल्म अमर अकबर एंथोनी की…27 मई 1977 को ‘अमर अकबर एंथोनी।’रिलीज हुई थी जिसे मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था। फिल्म अगर आज के समय में बनी होती तो शायद बेस्ट फिल्म फॉर नेशनल इंटीग्रेशन के लिए अवॉर्ड जीत जाती। लेकिन जिस दौर में आई थी तब भी खूब नाम कमाया। अमिताभ बच्चन को इसके लिए उनके करियर का पहला फिल्मफेयर और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। इसके साथ ही उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी। इसके गाने और वन लाइनर्स ने इंडिया में मसाला फिल्मों के लिए एक नया ट्रेंड सेट कर दिया। इस फिल्म के बनने का प्रोसेस ऐसा था कि फिल्म पूरी भी हो गई लेकिन डायरेक्टर को पता ही नहीं चला। उनके बेटे ने बताया तब पता चला। ऐसे ही कुछ और भी मजेदार किस्से इस फिल्म की मेकिंग से जुड़े हैं जिन्हें सुनकर आपका दिन बन जाए।
एक्ट्रेस कंगना रणौत एक बार फिर से विवादों में घिर गईं हैं.उन्होंने खालिस्तानी और सिख को लेकर पोस्ट किया था। कपिल शर्मा ने अपने आने वाले शो में इशारों-इशारों में पीएम पर फिर से चुटकी ली है। मशहूर अमेरिकी कॉमेडियन बॉब सगेट की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है,जहां उनका शव एक होटल से बरामद किया गया।
मनोरंजन दिनभर में सुनिए दिग्गज तेलुगू स्टार कृष्णा के बेटे और सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई अभिनेता-निर्माता रमेश बाबू का हुआ निधन। बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर ऋतिक रोशन विलेन की भूमिका में दिखा देने वाले हैं और इस साल 7 ऐसी फिल्में रिलीज होंगी जिसमें हमें डिफेंस फोर्सेज के बारे में जानने को मिलेंगी।
बॉलीवुड के कुछ ही कलाकार ऐसे रहे हैं जिन्हें दुनिया ने उनके असली नाम से नहीं बल्कि उनके किरदार से उन्हें पहचाना है। ‘भई मूछें हों तो नत्थूलाल जैसी हों वरना ना हो…, ‘तैय्यब अली प्यार का दुश्मन हाय हाय…’, ‘मन्नु भाई मोटर चली पम पम पम.., इन सारे गानों और संवादों में जिस नत्थूलाल, मन्नुभाई और तैय्यब अली की बात की जा रही है वो थे हास्य अभिनेता मुकरी। अभिनेता अपने असली नाम से ज्यादा इन्हीं किरदारों के नाम से जाने गए। चार फुट के गोल मटोल मुकरी के चेहरे पर जो मासूमियत थी वो लोगों का दिल जीत लेती थी। पर्दे पर वो कभी मुख्य भूमिका में नजर नहीं आए, लेकिन उनके बिना फिल्म की कहानी भी हमेशा अधूरी मानी गई। उनकी भूमिका चाहे छोटी ही क्यों ना हों, उन्होंने दर्शकों को हंसाने में कोई कंजूसी नहीं बरती। तो चलिए आज आपको बताते हैं कैसे हुई थी मुकरी की फिल्मों में एंट्री।
सिंगर और म्यूजिशियन विशाल ददलानी के पिता का 79 बरस की उम्र में हुआ निधन। निर्देशक मधुर भंडारकर कोविड की दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना की चपेट में आए गए हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ की शूटिंग भी टाल दी गई है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री और म्यूजिक का कनेक्शन काफी पुराना है। अगर किसी फिल्म को हिट बनाना है, तो उसमें खूबसूरत गाने डालने जरूरी होते हैं और ये काम म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े सिंगर्स और कंपोजर्स करते हैं। फिल्मी दुनिया में कई ऐसे संगीतकार आए हैं, जिनके गाने फैंस की जुबां पर हमेशा चढ़े रहते हैं। ऐसे ही एक संगीतकार थे एसडी बर्मन यानी सचिन देव बर्मन….
वे बेशक आज हम लोगों के बीच नहीं हैं। लेकिन वह अपने गानों की वजह से हमेशा अपने फैंस के दिल में जिंदा रहेंगे। आज एसडी बर्मन के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताते हैं, जो शायद आपको नहीं पता होंगे।
एक समय था जब बॉलीवुड में इकलौते सुपरस्टार राजेश खन्ना की बादशाहत कायम थी। उनकी एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और वह हिंदी फिल्म जगत के सबसे कामयाब अभिनेताओं में से एक थे। एक तरफ, फिल्मों में दिखाए गए उनके अभिनय कौशल ने लाखों दिल जीते और दूसरी तरफ, उनका अच्छा लुक किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफी था…पर ऐसा नहीं है कि सुपरस्टार मुसीबत में नहीं पड़ते…जी हां वो भी मुसीबत में पड़ते हैं….राजेश खन्ना कई बार विवादों में घिरे गए….एक समय था जब अभिनेता के बारे में गपशप के कॉलम खूब भरे जाते थे। लेकिन जो सबसे बड़ा आरोप उनपर लगा उसी की बात हम आज करेंगे….यह साल 1986 की बात है जब 15 साल की कमसिन अभिनेत्री सबीहा ने इस सुपरस्टार पर संगीम इल्जाम लगाया था…जिसके साथ उन्होंने 1986 की फिल्म अनोखा रिश्ता में काम किया था।
टॉलीवुड एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रबर्ती कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। तीन साल बाद अनुष्का शर्मा करने जा रही हैं फिल्मों में वापसी और टीवी एक्टर आमिर अली और एक्ट्रेस संजीदा शेख का हुआ तालाक सुनिए मनोरंजन जगत की हर बड़ी खबर।
दोस्तों बॉलीवुड में पर्दे के पीछे के कई किस्से ऐसे होते हैं जो दर्शकों को फिल्म जितने ही दिलचस्प लगते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है मिथुन चक्रवर्ती और हेमा मालिनी का जब एक फिल्म को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी। हेमा और मिथुन दोनों ही बॉलीवुड का बड़ा नाम रहे हैं। आज दोनों राजनीति में भी सक्रिय हैं। सबसे खास बात ये है कि दोनों ही सितारे बीजेपी से जुड़े हैं। हालांकि एक फिल्म के दौरान दोनों सितारों के बीच खूब बहस हो गई थी।
मनोरंजन दिनभर में सुनिए सिनेमाघरों के बाद किस ओटीटी पर दिखेगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा द राइज। एक्टर राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर क्यों दी लोगों को ठगों से सावधान रहने की सलाह और वेलनटाइन डे से पहले किस फिल्म में नजर आनेवाली हैं दीपिका पादुकोण।
© 2021-22 Amar Ujala Limited