न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 01 Mar 2022 08:35 AM IST
सार
भारतपे के सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने इस्तीफा दे दिया है। अशनीर ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि मैं जिस कंपनी का सह-संस्थापक हूं। उसी कंपनी में मुझे इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
दरअसल, अशनीर ग्रोवर को हाल ही में बड़ा झटका लगा था। सिंगापुर में उनके खिलाफ जांच शुरू करने के लिए दायर की गई खाचिका में अशनीर को हार का सामना करना पड़ा था। अशनीर का आरोप है कि, 2022 की शुरुआत से ही लोग मुझ पर और मेरे परिवार पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। इससे न केवल मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है, बल्कि कंपनी की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है।
SIAC ने समीक्षा रोकने से किया इंकार
भारतपे को सिंगापुर अंरतराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र में चल रही सुनवाई में कोई राहत नहीं मिली है। केंद्र की ओर से कंपनी के कामकाज की समीक्षा रोकने से इंकार कर दिया गया है। कहा गया है कि, शीर्ष प्रबंधन की अनुशंसा पर शुरू की गई समीक्षा रोकने का कोई आधार नहीं है। इससे पहले अशनीर की ओर से समीक्षा रोके जाने की अपील की गई थी। माना जा रहा है कि, अशनीर इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।
हिस्सेदारी बेच सकते हैं अशनीर
भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने निवेशकों से बातचीत भी शुरू कर दी है। अगस्त, 2021 में कंपनी का वैल्यूएशन 2.85 अरब डॉलर था। इसमें ग्रोवर का हिस्सा 9.5 फीसदी था। इसका मतलब है कि, वे कंपनी में 1,915 करोड़ के हिस्सेदार हैं।