स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वास्को
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 06 Dec 2021 05:29 AM IST
सार
केरल ब्लास्टर्स ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में केरल ब्लास्टर्स ने ओडिशा एफसी को 2-1 से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।
Kerala Blasters
– फोटो : twitter
ख़बर सुनें
विस्तार
अल्वारो वाजक्वेज (62वें मिनट) और प्रशांत करूथादथकुनी (85वें मिनट) के गोल से केरल ब्लास्टर्स ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में ओडिशा एफसी को 2-1 से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।
ओडिशा के लिए एकमात्र गोल जावी हर्नांडेज की जगह मैदान पर उतरे निखिल राज (90+5वें मिनट) ने दूसरे हाफ के स्टॉपेज समय में किया। इस जीत से केरल पांच अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई। ओडिशा की टीम तीन मैचों में छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।