न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 23 Oct 2021 09:48 AM IST
सार
पीएम मोदी ने कहा कि स्वयंपूर्ण गोवा योजना टीम गोवा की टीम स्प्रिट का ही परिणाम है।
ख़बर सुनें
विस्तार
किया मनोहर पर्रिकर को याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को भी याद किया। उन्होंने कहा कि मेरे मित्र मनोहर परिकर ने गोवा के विकास को आगे बढ़ाया था, उसे प्रमोद सावंत की टीम गति दे रही है। गोवा के पास ग्रामीण संपदा और अर्बन लाइफ दोनों है। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए जो कुछ जरूरी है, वह गोवा के पास है। इसलिए गोवा का सम्पूर्ण विकास डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।
गोवा के फंड में हुई पांच गुना वृद्धि
पीएम ने कहा कि गोवा में विकसित होता इंफ्रास्टकचर यहां के लोगों की आय को बढ़ाने में मदद करेगा। इस वर्ष गोवा के फंड में पांच गुना वृद्धि की है। गोवा के रूरल विकास के लिए 500 करोड़ आवंटित किए हैं। महिलाओं की सुविधा और सम्मान के लिए जो योजनाएं केंद्र सरकार ने बनाई, उनको गोवा सफलता से जमीन पर उतार भी रहा है और उनको विस्तार भी दे रहा है। चाहे शौचालय हो, उज्जवला गैस कनेक्शन हो या फिर जनधन बैंक अकाउंट हो, गोवा ने महिलाओं को ये सभी सुविधाएं देने में बेहतरीन काम किया है।
लाभार्थियों से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा’ के लाभार्थियों से भी बात की। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े। कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे।
एक अक्तूबर 2020 को शुरू की गई थी योजना
इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से स्वयंपूर्ण मित्र के रूप में अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है। ये अधिकारी नगर पंचायतों और नगर निगम क्षेत्रों में जाकर लोगों से बात करतें हैं और उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिले।
