न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुपति
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 27 Mar 2022 08:06 AM IST
सार
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बीती रात भीषण बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए।
आंध्र प्रदेश में बस दुर्घटना
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बीती रात भीषण बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में ड्राइवर की लापरवाही से बस के चट्टान से 100 फीट गहरी खाई में गिर जाने से यह भीषण हादसा हुआ। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिरुपति के एसपी ने इसकी जानकारी दी। मृतकों में कई बच्चे एवं महिलाएं भी हैं। तिरुपति के एसपी ने बताया कि शादी से
पहले सगाई की रस्म के लिए 50 से अधिक लोग बस में सवार होकर तिरुपति जा रहे थे लेकिन कथित तौर पर बस ड्राइवर ने एक मोड़ को पार करते समय नियंत्रण खो दिया और बस नीचे खाई में गिर गई।