वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 26 Oct 2021 08:33 AM IST
सार
पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है और शॉपिंग मॉल को भी खाली करा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में छानबनी जारी है।
अमेरिकी राज्य इदाहो स्थित बोइस शहर में सोमवार को बड़ी वारदात हो गई। यहां एक शॉपिंग मॉल के अंदर एक हमलावर ने गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि हमलावर से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में छानबीन जारी है।
बोइस पुलिस प्रमुख रेयॉन ली ने बताया कि फिलहाल शॉपिंग मॉल को खाली करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि हमलावर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है। उन्होंने हमलावर के बारे में और कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
पुलिस अधिकारी रेयॉल ली ने बताया कि हमें सोमवार को करीब डेढ़ बजे हमले की सूचना मिली थी। पुलिस जब वहां पहुंची तो एक व्यक्ति को गोली लगी थी और वह जमीन पर पड़ा था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने हमलावर की पहचान की और उसके साथ क्रॉस फायरिंग की गई, जिसमें एक अधिकारी घायल हो गया। हालांकि, संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक सामने आया है कि हमले में एक ही व्यक्ति शामिल था।
विस्तार
अमेरिकी राज्य इदाहो स्थित बोइस शहर में सोमवार को बड़ी वारदात हो गई। यहां एक शॉपिंग मॉल के अंदर एक हमलावर ने गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि हमलावर से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में छानबीन जारी है।
बोइस पुलिस प्रमुख रेयॉन ली ने बताया कि फिलहाल शॉपिंग मॉल को खाली करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि हमलावर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है। उन्होंने हमलावर के बारे में और कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
पुलिस अधिकारी रेयॉल ली ने बताया कि हमें सोमवार को करीब डेढ़ बजे हमले की सूचना मिली थी। पुलिस जब वहां पहुंची तो एक व्यक्ति को गोली लगी थी और वह जमीन पर पड़ा था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने हमलावर की पहचान की और उसके साथ क्रॉस फायरिंग की गई, जिसमें एक अधिकारी घायल हो गया। हालांकि, संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक सामने आया है कि हमले में एक ही व्यक्ति शामिल था।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...