एजेंसी, न्यूयॉर्क।
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 14 Jan 2022 03:00 AM IST
सार
समुदाय आधारित नागरिक एवं मानवाधिकार संगठन ‘द सिख कोएलिशन’ ने तीन जनवरी को कहा, न्यूयॉर्क सिटी के निवासी सिंह पर उनकी कैब के पास हमला किया गया और उन्हें पीटा गया। सिंह के सिर, छाती और बाहों पर बार-बार घूंसे बरसाए गए। बयान के अनुसार, सिंह पर ‘पगड़ीधारी’ और ‘अपने देश लौट जाने’ संबंधी नस्ली टिप्पणी भी की गई।
अमेरिका में भारतीय मूल के टैक्सी ड्राइवर पर हमला।
– फोटो : वीडियो स्क्रीनग्रैब
अमेरिका में हमले का शिकार हुए भारतीय मूल के सिख टैक्सी ड्राइवर ने कहा कि वह अपने ऊपर हुए हमले से ‘स्तब्ध और गुस्से में’ हैं। उसने कहा कि किसी को भी ऐसी नफरत भरी हिंसा का सामना न करना पड़े। कुछ दिन पहले जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर एक अज्ञात शख्स ने सिख टैक्सी ड्राइवर पर हमला किया था और उन्हें ‘अपने देश लौट जाने’ को कहा था।
समुदाय आधारित नागरिक एवं मानवाधिकार संगठन ‘द सिख कोएलिशन’ ने तीन जनवरी को कहा, न्यूयॉर्क सिटी के निवासी सिंह पर उनकी कैब के पास हमला किया गया और उन्हें पीटा गया। सिंह के सिर, छाती और बाहों पर बार-बार घूंसे बरसाए गए। बयान के अनुसार, सिंह पर ‘पगड़ीधारी’ और ‘अपने देश लौट जाने’ संबंधी नस्ली टिप्पणी भी की गई।
संगठन ने हमले का शिकार सिख टैक्सी ड्राइवर के हवाले से बताया, मैं स्तब्ध और गुस्से में था कि मुझ पर अपना काम करने के अलावा, कुछ नहीं करने के लिए हमला किया गया। काम करते समय किसी को भी इस तरह की घृणा का अनुभव नहीं होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि पुलिस उस व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार करेगी और उसके खिलाफ मामला दर्ज करेगी। संगठन ने नाम उजागर नहीं करने के अनुरोध पर सिख टैक्सी ड्राइवर को केवल ‘श्री सिंह’ के नाम से संबोधित किया।
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
सिख कोलिशन की कानूनी निदेशक अमृत कौर आकरे ने हमले का 26 सेकंड का वीडियो चार जनवरी को ट्विटर पर पोस्ट किया था और यह जल्द ही वायरल हो गया। कौर ने कहा, ये वीडियो हवाईअड्डे पर एक शख्स ने बनाया है। मैं इस विडियो के अधिकार नहीं रखती। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सिख टैक्सी चालक पर हमले को ‘बेहद परेशान करने वाला’ करार दिया था।
विस्तार
अमेरिका में हमले का शिकार हुए भारतीय मूल के सिख टैक्सी ड्राइवर ने कहा कि वह अपने ऊपर हुए हमले से ‘स्तब्ध और गुस्से में’ हैं। उसने कहा कि किसी को भी ऐसी नफरत भरी हिंसा का सामना न करना पड़े। कुछ दिन पहले जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर एक अज्ञात शख्स ने सिख टैक्सी ड्राइवर पर हमला किया था और उन्हें ‘अपने देश लौट जाने’ को कहा था।
समुदाय आधारित नागरिक एवं मानवाधिकार संगठन ‘द सिख कोएलिशन’ ने तीन जनवरी को कहा, न्यूयॉर्क सिटी के निवासी सिंह पर उनकी कैब के पास हमला किया गया और उन्हें पीटा गया। सिंह के सिर, छाती और बाहों पर बार-बार घूंसे बरसाए गए। बयान के अनुसार, सिंह पर ‘पगड़ीधारी’ और ‘अपने देश लौट जाने’ संबंधी नस्ली टिप्पणी भी की गई।
संगठन ने हमले का शिकार सिख टैक्सी ड्राइवर के हवाले से बताया, मैं स्तब्ध और गुस्से में था कि मुझ पर अपना काम करने के अलावा, कुछ नहीं करने के लिए हमला किया गया। काम करते समय किसी को भी इस तरह की घृणा का अनुभव नहीं होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि पुलिस उस व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार करेगी और उसके खिलाफ मामला दर्ज करेगी। संगठन ने नाम उजागर नहीं करने के अनुरोध पर सिख टैक्सी ड्राइवर को केवल ‘श्री सिंह’ के नाम से संबोधित किया।
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
सिख कोलिशन की कानूनी निदेशक अमृत कौर आकरे ने हमले का 26 सेकंड का वीडियो चार जनवरी को ट्विटर पर पोस्ट किया था और यह जल्द ही वायरल हो गया। कौर ने कहा, ये वीडियो हवाईअड्डे पर एक शख्स ने बनाया है। मैं इस विडियो के अधिकार नहीं रखती। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सिख टैक्सी चालक पर हमले को ‘बेहद परेशान करने वाला’ करार दिया था।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
attacked in us, ikh cabbie attacked in us, indian origin sikh taxi driver, Indian origin sikh taxi driver attacked in us, jfk international airport, port authority police department, shocked and angered over assault, taxi driver, the sikh coalition, us news, World Hindi News, World News in Hindi