videsh

अमेरिका : एनजीओ ने भारत के दिव्यांगों के लिए जुटाए 2.38 करोड़ रुपये, पीएम मोदी ने दी बधाई

एजेंसी, वाशिंगटन
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 07 Dec 2021 12:14 AM IST

सार

भारतीय दिव्यांगों के लिए अपने वार्षिक कार्यक्रम में यह राशि एकत्रित की गई। इस संबंध में ‘वॉयस ऑफ स्पेशली एबल्ड पीपल’ (वीओएसएपी) द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार को विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया। 
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

भारतीय-अमेरिकियों द्वारा संचालित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने भारत के दिव्यांगों के लिए 2.38 करोड़ रुपये एकत्रित किए हैं। भारतीय दिव्यांगों के लिए अपने वार्षिक कार्यक्रम में यह राशि एकत्रित की गई। इस संबंध में ‘वॉयस ऑफ स्पेशली एबल्ड पीपल’ (वीओएसएपी) द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार को विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया। 

पीएम मोदी ने पत्र लिखकर आयोजकों को दी बधाई
इस प्रदर्शनी का मकसद दिव्यांग लोगों और उनके परिवारों को बाजार में उपलब्ध सहायक उपकरणों के बारे में अधिक जागरूक करना और वीओएसएपी प्रदर्शनियों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है। लेखी ने कहा, मेरा मानना है कि दिव्यांगों के लिए एक समावेशी भारत बनाना सहायक प्रौद्योगिकी के माध्यम से ही संभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीओएसएपी के संस्थापक प्रणव देसाई को पत्र लिखकर, संगठन को बधाई दी और ऑनलाइन प्रदर्शनी के लिए सफलता की कामना की।

पीएम मोदी ने कहा, दिव्यांग जनों के लिए प्रौद्योगिकी आधारित सहायक समाधान प्रदर्शित करने के लिए वीओएसएपी की यह पहल सराहनीय है। विभिन्न हितधारकों और वीओएसएपी जैसे संस्थानों के प्रयासों काफी सराहनीय हैं। बता दें, इस ऑनलाइन कार्यक्रम में 27 देशों के 2,000 से अधिक प्रतिभागियों और चार देशों के प्रदर्शकों ने पंजीकरण कराया था।

विस्तार

भारतीय-अमेरिकियों द्वारा संचालित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने भारत के दिव्यांगों के लिए 2.38 करोड़ रुपये एकत्रित किए हैं। भारतीय दिव्यांगों के लिए अपने वार्षिक कार्यक्रम में यह राशि एकत्रित की गई। इस संबंध में ‘वॉयस ऑफ स्पेशली एबल्ड पीपल’ (वीओएसएपी) द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार को विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया। 

पीएम मोदी ने पत्र लिखकर आयोजकों को दी बधाई

इस प्रदर्शनी का मकसद दिव्यांग लोगों और उनके परिवारों को बाजार में उपलब्ध सहायक उपकरणों के बारे में अधिक जागरूक करना और वीओएसएपी प्रदर्शनियों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है। लेखी ने कहा, मेरा मानना है कि दिव्यांगों के लिए एक समावेशी भारत बनाना सहायक प्रौद्योगिकी के माध्यम से ही संभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीओएसएपी के संस्थापक प्रणव देसाई को पत्र लिखकर, संगठन को बधाई दी और ऑनलाइन प्रदर्शनी के लिए सफलता की कामना की।

पीएम मोदी ने कहा, दिव्यांग जनों के लिए प्रौद्योगिकी आधारित सहायक समाधान प्रदर्शित करने के लिए वीओएसएपी की यह पहल सराहनीय है। विभिन्न हितधारकों और वीओएसएपी जैसे संस्थानों के प्रयासों काफी सराहनीय हैं। बता दें, इस ऑनलाइन कार्यक्रम में 27 देशों के 2,000 से अधिक प्रतिभागियों और चार देशों के प्रदर्शकों ने पंजीकरण कराया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
Entertainment

Bigg Boss 15: राखी सावंत के पति के सामने फूट-फूट कर रोईं देवोलीना भट्टाचार्जी, कहा- मैं भी शादी करना चाहती थी लेकिन…

Postpaid Tariffs: आम आदमी को लगने वाला है एक और झटका, पोस्टपेड के दाम बढ़ाने की तैयारी में टेलिकॉम कंपनियां Postpaid Tariffs: आम आदमी को लगने वाला है एक और झटका, पोस्टपेड के दाम बढ़ाने की तैयारी में टेलिकॉम कंपनियां
13
Business

Postpaid Tariffs: आम आदमी को लगने वाला है एक और झटका, पोस्टपेड के दाम बढ़ाने की तैयारी में टेलिकॉम कंपनियां

13
Desh

Parliament Winter Session Live: नगालैंड फायरिंग मामले पर सरकार तोड़ेगी चुप्पी, गृहमंत्री अमित शाह दोनों सदनों में पेश करेंगे बयान

To Top
%d bloggers like this: