वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Mon, 06 Dec 2021 11:26 AM IST
सार
पिछले 11 महीनों से ट्विटर-फेसबुक द्वारा बैन झेल रहे डोनाल्ड ट्रंप अब अपनी सोशल मीडिया कंपनी बनाने जा रहे हैं। ट्रंप के दफ्तर से यह बयान जारी किया गया है। ऑफिस तैयार करने के लिए 75 अरब रुपये की पूंजी भी जुटा ली गई है।
डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब खुद ही सोशल मीडिया कंपनी बनाने का एलान किया है। जानकारी के मुताबिक, इसके लिए 75 अरब रुपये का फंड भी तैयार कर लिया गया है। ट्विटर, फेसबुक द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यह फैसला लिया है। ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप 2022 की शुरुआत में ट्रुथ सोशल (Truth Social) नाम का सोशल मीडिया एप लॉन्च करने जा रहा है। बता दें यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब ट्रंप का इस साल जनवरी से ट्विटर और फेसबुक अकाउंट बंद पड़ा हुआ है। सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर और फेसुबक ने भड़काऊ भाषण के आरोप में ट्रंप का अकाउंट प्रतिबंधित कर रखा है।