बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 24 Jan 2022 11:35 AM IST
सार
Zomato Share Price Slips Below 100 Rupees: जुलाई 2021 में सूचीबद्ध होने के बाद पहली बार फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमेटो लिमिटेड का शेयर मूल्य पहली बार 100 रुपये से नीचे गिर गया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को जोमेटी के शेयरों का भाव 18.26 फीसदी तक गिर गया और 92.90 रुपये पर आ गया।
ख़बर सुनें
विस्तार
जोमेटो के शेयर भाव 25 फीसदी टूटे
लिस्टिंग के बाद से जोमेटो का शेयर भाव 25 प्रतिशत तक टूट खुका है। इस गिरावट के चलते इस फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म में निवेश करने वालों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लिस्ट होने के बाद से कंपनी के निवेशकों की लगभग 26,000 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया है। रिपोर्टों में सुझाव दिया गया है कि इस गिरावट की मुख्य वजह यह है कि फेडरल रिजर्व ने उच्च मुद्रास्फीति के बीच तरलता को वापस ले लिया है और इस साल कई ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है।
पेटीएम के शेयरों में 55 फीसदी की गिरावट
जोमेटो के साथ ही आनलाइन भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन, कार ट्रेड, पीबी फिनटेक और फिनो पैमेंट बैंक के शेयरों में भी गिरावट का दौर जारी है। इन कंपनियों के शेयरों की कीमत में आईपीओ प्राइज से 10 से 50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान पेटीएम के निवेशकों को उठाना पड़ा है और इसके शेयर का दाम लिस्टिंग प्राइज से 55 फीसदी तक फिसल गए हैं। इसके साथ ही नायका की पेरेंट कंपनी एफएसएन के शेयर लिस्टिंग के बाद के अपने उच्चतम स्तर से 21 प्रतिशत गिर गए हैं।