Tech
Xiaomi 11i Hypercharge: फोन में मिलेगी 1200 निट्स वाली डिस्प्ले, लॉन्चिंग से पहले हुई पुष्टि
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 27 Dec 2021 12:17 PM IST
सार
Xiaomi 11i सीरीज के इन दोनों फोन के साथ 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। फोन की डिजाइन पंचहोल कट आउट वाली होगी। कहा यह भी जा रहा है कि Xiaomi 11i Hypercharge के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।
Xiaomi 11i हाइपरचार्ज डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन
– फोटो : twitter/sandeepsharma
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अब शाओमी इंडिया ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि Xiaomi 11i Hypercharge को 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा शाओमी के इस फोन के साथ 1200 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी। नया फोन Redmi Note 11 Pro+ का री-ब्रांडेड वर्जन होगा जिसे इसी साल चीन में लॉन्च किया गया है।
Xiaomi 11i Hypercharge के साथ भारतीय बाजार में Xiaomi 11i के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi 11i सीरीज के इन दोनों फोन के साथ 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। फोन की डिजाइन पंचहोल कट आउट वाली होगी। कहा यह भी जा रहा है कि Xiaomi 11i Hypercharge के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। दावा है कि यह फोन महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।
जैसा कि हमने ही बताया है कि नया फोन Redmi Note 11 Pro+ का री-ब्रांडेड वर्जन होगा और यदि यह सच साबित होता है तो Xiaomi 11i Hypercharge को 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज और 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। फोन में JBL का डुअल स्पीकर होगा जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट होगा। Xiaomi 11i Hypercharge में 4500mAh की बैटरी मिल सकती है।
विस्तार
अब शाओमी इंडिया ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि Xiaomi 11i Hypercharge को 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा शाओमी के इस फोन के साथ 1200 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी। नया फोन Redmi Note 11 Pro+ का री-ब्रांडेड वर्जन होगा जिसे इसी साल चीन में लॉन्च किया गया है।
Speed isn’t just exclusive to the charging on the #Xiaomi11iHyperCharge
Say hello to the Super Bright 1200 nits display which also supports 120Hz refresh rate.#HyperChargeRevolution coming your way on 6th Jan 2022. pic.twitter.com/l50vDnpCLt
— Sandeep Sarma (@sandeep9sarma) December 25, 2021
Xiaomi 11i Hypercharge के साथ भारतीय बाजार में Xiaomi 11i के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi 11i सीरीज के इन दोनों फोन के साथ 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। फोन की डिजाइन पंचहोल कट आउट वाली होगी। कहा यह भी जा रहा है कि Xiaomi 11i Hypercharge के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। दावा है कि यह फोन महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।
जैसा कि हमने ही बताया है कि नया फोन Redmi Note 11 Pro+ का री-ब्रांडेड वर्जन होगा और यदि यह सच साबित होता है तो Xiaomi 11i Hypercharge को 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज और 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। फोन में JBL का डुअल स्पीकर होगा जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट होगा। Xiaomi 11i Hypercharge में 4500mAh की बैटरी मिल सकती है।