टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 22 Dec 2021 03:14 PM IST
सार
Xiaomi 11i सीरीज के तहत Xiaomi 11i Hypercharge और Xiaomi 11i को पेश किया जाएगा। फोन की माइक्रोसाइट भी लॉन्च हो गई है। Xiaomi 11i Hypercharge को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।
Xiaomi 11i 120w फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में होगा लॉन्च
– फोटो : twitter/xiaomiIndia
ख़बर सुनें
विस्तार
शाओमी ने अपने इस चार्जर को Hypercharge नाम दिया है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके कहा है कि 120 वॉट का हाइपरचार्जर महज 15 मिनट में स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर देगा, हालांकि फोन की बैटरी की क्षमता के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है।
Mi Fans, are you ready to experience India’s fastest charging smartphone? ⚡
RT my previous tweet and tell me what all can you do in 15 mins? Time taken for 100% charge @ #Hypercharge?
Select fans to win #120Watt chargers.😎
I ❤️ #Xiaomi #Xiaomi11i #Xiaomi11iHypercharge #120W https://t.co/Vzf5sp3OO9
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) December 22, 2021
Xiaomi 11i सीरीज के तहत Xiaomi 11i Hypercharge और Xiaomi 11i को पेश किया जाएगा। फोन की माइक्रोसाइट भी लॉन्च हो गई है। Xiaomi 11i Hypercharge को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। यह फोन Camo ग्रीन और Stealth ब्लैक कलर में लॉन्च होगा।
Xiaomi 11i Hypercharge, इसी साल अक्तूबर में चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11 Pro+ का रीब्रांडेड वर्जन होगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi 11i Hypercharge के फीचर्स Redmi Note 11 Pro+ जैसे हो सकते हैं।
Xiaomi 11i Hypercharge में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। फोन में JBL का डुअल स्पीकर होगा।