स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 05 Nov 2021 06:42 PM IST
सार
वर्ल्ड टेबल टेनिस कंटेंडर में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। लास्को में खेले जा रहे टूर्नामेंट में दो भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत की तरफ से एक जोड़ी महिला युगल और दूसरी मिश्रित युगल के सेमीफाइनल दौर में पहुंच गई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
महिलाओं के युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में मनिका बत्रा और अर्चना कामथ ने मिलकर फ्रांस की लूसी गॉथियर और ऑड्रे जरीफ की जोड़ी को 11-6, 8-11, 11-8, 8-11, 11-6 से हराया। वहीं मिश्रित युगल स्पर्धा में अर्चना ने मानव ठक्कर के साथ मिलकर कियां यांग और डिल्लों चेंबर्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 11-8, 11-7, 11-4 हराया।
पुरुषों के एकल मुकाबले के अंतिम 32 दौर में साथियान ने अल्बर्टो मीनो को 11-8, 8-11, 11-4, 11-9 से हराया। वहीं शरथ कमल को यूटो कीजुकुरी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पुरुषों के युगल मुकाबले में भी शरथ कमल और मानव ठक्कर की जोड़ी को 8-11, 6-11 और 8-11 से हार झेलनी पड़ी।
महिलाओं के एकल मुकाबले में मनिका बत्रा ने तातियाना कुकुलकोवा को 11-8, 11-4, 15-17, 6-11, 15-13 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। जबकि अर्चना और श्रीजा अकुला को एकल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
मिश्रित युगल में साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी को अंतिम 16 राउंड में हार का सामना करना पड़ा।