स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 18 Dec 2021 04:45 PM IST
सार
जयपुर की गोल्फर खुशी खानिजाऊ ने लगातार दो बर्डी लगाकर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 15वें और आखिरी चरण का खिताब अपने नाम कर लिया। कोलकाता के रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में आयोजित इस टूर्नामेंट में शुक्रवार को खुशी ने शानदार प्रदर्शन किया और अपना पहला खिताब जीता।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
21 वर्षीय खुशी का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन संयुक्त रूप से दूसरा स्थान था। खुशी 2021 में जाह्नवी बख्शी (तीन जीत), सहर अटवाल, लखमेहर परदेसी और अमेच्योर अवनी प्रशांत के बाद पहली जीत दर्ज करने वाली पांचवीं खिलाड़ी है।
खुशी ने आखिरी चार होल में तीन बर्डी लगाकर दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पार 72 का कार्ड खेला, जिससे उन्होंने कुल 229 के स्कोर के साथ एक शॉट से जीत दर्ज की।
स्मृति भार्गव (77), श्वेता मानसिंह (77) और शनिवार को शीर्ष पर रहीं सहर अटवाल (80) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
