स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 09 Dec 2021 05:25 AM IST
सार
झिली ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू के वजन वर्ग में हिस्सा ले रही थीं।
सांकेतिक तस्वीर….
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत की झिली डालाबेहड़ा (49 किग्रा) ने बुधवार को राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। डालाबेहड़ा ने 167 किग्रा (73+94) का कुल वजन उठाया जिससे वह नाईजीरिया की पीटर स्टेला किंग्स्ले से पीछे रही जिन्होंने कुल 168 किग्रा (72 + 96) का वजन उठाया। झिली ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू के वजन वर्ग में हिस्सा ले रही थीं।
