Astrology

Weekly Horoscope (31 जनवरी से 06 फरवरी) : इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

Weekly Horoscope (31 जनवरी से 06 फरवरी) : इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

साप्ताहिक राशिफल
– फोटो : अमर उजाला

मेष

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी मनमानी चलाने की बजाय अपने स्वजनों और शुभचिंतकों की सलाह और उनकी भावनाओं की कद्र करनी होगी, अन्यथा आपको नुकसान और मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। इस सप्ताह आप किसी काम में जल्दबाजी करने से बचें और किसी बड़े निर्णय को लेते समय खुद को असमंजस की स्थिति में पाएं तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें। इस दौरान व्यवसाय में किसी तरह का जोखिम मोल लेने से बचें। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर के साथ तारतम्य बनाकर चलें। यदि किसी कारण आपकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है तो आपको सुधारने के लिए लोगों को मिलाकर चलना होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना होगा। पारिवारिक एवं सामाजिक दृष्टि से इस सप्ताह आपको अपने संबंधों विशेष ध्यान देने की जरूरत है। प्रेम संबंधों में यदि कोई गलतफहमियां हैं तो उसे विवाद की बजाय संवाद से दूर करें। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन में चिंतित रहेगा।

उपाय :  प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें और शिवलिंग पर दूध मिलाकर जल चढ़ाएं और ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जप करें।

वृष 

वृष राशि के जातक इस सप्ताह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक कदम आगे बढ़कर किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे। सुखद बात यह भी कि इसमें इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपके प्रयास सफल होते हुए भी नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी या फिर नई तकनीक पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। यदि आप लंबे समय से किसी भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे थे तो आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हेा सकती है। व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। आपको कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत तक संतान पक्ष से जुड़ी किसी बड़ी सफलता से आपके सम्मान में वृद्धि होगी और घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। महिलाओं का अधिक समय पूजा-पाठ में बीतेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार के साथ तीर्थ यात्रा भी संभव है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।

उपाय : प्रतिदिन देवी दुर्गा की विधि-विधान से पूजा और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। घर से निकलते समय किसी कन्या का आशीर्वाद लेकर निकलें।

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपका अधिकांश समय सामाजिक कार्यों अथवा पारिवारिक तालमेल बिठाने में बीतेगा। किसी वरिष्ठ एवं प्रभावी व्यक्ति की मदद से आप घरेलू विवाद को सुलझाने में कामयाब होंगे। इस दौरा आप जीवन से जुड़ी समस्याओं को सुलझाते समय बहुत अधिक धैर्य का परिचय देंगे। यदि कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले को आप समझौते से सुलझा लेने में कामयाब रहते हैं तो ज्यादा बेहतर रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में कार्यक्षेत्र में अचानक से अतिरिक्त काम का बोझ उठाना पड़ सकता है। कामकाजी महिलाओं को आफिस और घर के बीच तालमेल बिठाने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है। प्रेम संबंधों में बहुत सोच-समझकर सावधानी के साथ ही कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा यह आपकी सामाजिक बदनामी का कारण भी बन सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता को बनाए रखने के लिए अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय अपने जीवनसाथी के लिए भी निकालें। माता की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।

उपाय : प्रतिदिन हनुमत उपासना करें। यदि प्रतिदिन न कर पाएं तो कम से कम मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें।

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह तमाम तरह की खुशियों और सफलता को लिए हुए है। इस सप्ताह आप कड़ी मेहनत की बदौलत अपने सपनों को साकार करने में कामयाब रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में ही परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके कामकाज की सराहना करेंगे। वहीं इष्ट-मित्रों की मदद से आय के नये स्रोत बनेंगे। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में फैसला आपके पक्ष में जाएगा। इस सप्ताह अच्छी सेहत और सकारात्मक मनस्थिति आपके भीतर जीवन में बेहतर से बेहतर करने को प्रेरित करेगी। व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति होगी। किसी नई योजना में धन निवेश भी कर सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ की संभावनाएं बनेंगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में सत्ता या सरकार से लाभ की प्राप्ति संभव है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। संभव है कि प्रेम संबंध विवाह में भी तब्दील हो जाए। जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे। लंबे अरसे बाद किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात भी संभव है।

उपाय : प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें और प्रसाद में खीर का भोग लगाएं।

सिंह

सिंह राशि को इस सपताह कार्य विशेष में किये गये प्रयासों में मनचाही सफलता प्राप्त होगी। किसी वरिष्ठ या प्रभावी व्यक्ति की मदद से आप संपत्ति से जुड़े विवाद को सुलझाने में कामयाब रहेंगे। लोगों के साथ बेहतर संबंध या फिर कहें बेहतर तालमेल बनाए रखने के कारण आपको न सिर्फ आपका सम्मान बढ़ेगा बल्कि उससे आप व्यावसायिक लाभ उठाने में भी कामयाब रहेंगे। इष्ट-मित्र की मदद से कांट्रैक्ट पर काम करने वालों को कोई बड़ा काम मिल सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके सामने अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसके कारण आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। किसी कार्य अथवा जरूरत से जुड़ी चीज को खरीदने के लिए जेब से ज्यादा धन खर्च करने पर आर्थिक चिंता घेरे रहेगी। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। प्रेम संबंध में लव पार्टनर के साथ आपसी विश्वास और मजबूत होगा। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है।

उपाय : भगवान विष्णु की साधना करें और गुरुवार के दिन किसी ब्राह्मण को चने की दाल और गुड़ का दान करें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: