Astrology

Weekly Horoscope (17 से 23 जनवरी 2022) : इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

Weekly Horoscope (17 से 23 जनवरी 2022) : इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

साप्ताहिक राशिफल
– फोटो : अमर उजाला

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में कुछेक समस्या आपके मानसिक तनाव का बड़ा कारण बन सकती है। किसी भी सूरत में कार्यक्षेत्र की चिंताओं को घर लेकर जाने से बचें। इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी। छात्रों का मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है। आलस्य का त्याग करके कठिन परिश्रम करना होगा। इस सप्ताह आपको अपनी सेहत और संबंध दोनों का ही बहुत अच्छे से ख्याल रखने की जरूरत है। परिजनों के साथ बातचीत के दौरान क्रोध से बचें। कारोबार में धन के लेन-देन आदि में सावधानी रखें। अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही पूंजी निवेश करें। प्रेम संबंधों में छोटी-मोटी बातों को तूल न दें, अन्यथा बात बढ़ने पर आपके बने बनाए संबंधों में दरार पड़ सकती है। वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच किसी घरेलू समस्या को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता को बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं को इग्नोर न करें।

उपाय : प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें और मंगलवार के दिन लाल कपड़ा, गुड़ और मसूर की दाल दान करें।

जानिए आपके लिए साल 2022 कैसा रहेगा?

Vrishabh Rashi Rashifal 2022
– फोटो : अमर उजाला

वृष

वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह कार्यों में मन मुताबिक सफलता को पाने के लिए धैर्य के साथ निरंतर अपने लक्ष्य की ओर प्रयासरत रहना होगा। यदि आप परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं तो पूरे आत्मविश्वास के साथ जमकर अपनी तैयारी करें। आपको आपे परिश्रम का पूरा फल प्रापत होगा। यदि आप कॅरिअर या कारोबार को लेकर किसी भी प्रकार के संशय की स्थिति में हैं तो आपको कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। कार्यक्षेत्र में किसी के बहकावे में आने से बचें और दूसरों के भरोसे रहने की बजाय अपना कार्य स्वयं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। हालांकि इस सप्ताह आपको अपनी दिनचर्या और खान-पान का विशेष ख्याल रखना होगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी और लव पार्टनर के साथ आपसी विश्वास बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी। माता-पिता की ओर से यथा संभव सुख, सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

उपाय : शुक्रवार के दिन भगवान शिव की सफेद फूल से पूजा करें और दूध, दही अथवा चीनी का दान करें।

Mithun Rashifal 2022:
– फोटो : अमर उजाला

मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह न सिर्फ घरेलू बल्कि कार्यक्षेत्र से जुड़ी चिंताएं घेरे रहेंगी। कामकाज के सिलसिले में आवश्यकता से अधिक भागदौड़ बनी रह सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं। घर-परिवार में भी आपको स्वजनों के साथ न खड़े होने को लेकर शिकायत बनी रहेगी। हालांकि किसी भी घरेलू विवाद को सुलझाते समय अपने बड़ों और परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करते समय अपने शब्दों का चयन समझदारी से करें। किसी का कमतर आंकते हुए उसका उपहास उड़ाने की भूल बिल्कुल न करें। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह मास कुछ कष्टकारक रहेगा। खान-पान पर विशेष ध्यान दें। आर्थिक मामलों में सोच समझकर निर्णय लें। पूंजी निवेश आदि अपनी परिस्थिति को ध्यान में रखकर करें। प्रेम प्रसंग में लव पार्टनर के साथ तालमेल में कुछ कमी रहेगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। कठिन समय में जीवनसाथी आपको संबल प्रदान करेगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।

उपाय : प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करें और पूजा में विशेष रूप से सुंदरकांड का पाठ करें।

जानिए आपके लिए साल 2022 कैसा रहेगा?

Cancer Horoscope 2022:
– फोटो : अमर उजाला

कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आपके लिए सुख और सौभाग्य को साथ लिये हुए है। इस सप्ताह आपको करिअर-कारोबार की दिशा में किये गये प्रयासों में सफलता मिलेगी। जो जातक लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे, उन्हें इस सप्ताह के अंत तक इस दिशा में बड़ी सफलता हाथ लगेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को भी कोई समाचार मिल सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बना रहेगा। घर का वातावरण सुख, सहौर्दपूर्ण रहेगा। जमापूंजी धन में वृद्धि होगी। वाणी के माधुर्य से दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। किसी वरिष्ठ और प्रभावी व्यक्ति की मदद से भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझाने में कामयाब रहेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में कामकाजी महिलाओं को कार्यक्षेत्र के साथ घर से जुड़ी चुनौतियों से पार पाने में कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं। हालांकि जीवनसाथी की मदद से उससे पार पाने में वो कामयाब हो जाएंगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। परिजन आपके प्रेम संबंधों पर विवाह की मुहर लगा सकते हैं। सेहत सामान्य रहेगी।

उपाय : प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें और शिवलिंग पर दूध और शहद चढ़ाएं। भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र ‘ॐ नम: शिवाय’ का जप करें।

जानिए आपके लिए साल 2022 कैसा रहेगा?

Singh Rashifal 2022
– फोटो : अमर उजाला

सिंह
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह कोई भी कदम बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। क्रोध में या फिर भावनाओं में बहकर कोई भी ऐसा निर्णय लेने से बचें, जिससे भविष्य में आपको मुश्किलें आ सकती हों। कार्यक्षेत्र में अपनी योजनाओं को हर किसी के साथ शेयर करने से बचें, अन्यथा आपके विरोधी उसमें अड़ंगे लगा सकते हैं। हालांकि आपको इष्ट मित्रों की ओर से सहयोग प्राप्त होता रहेगा। आर्थिक पक्ष के हिसाब से यह मास अधिकांशतः सकारात्मक रहेगा। आमदनी के नए स्रोत तो बनेंगे, लेकिन सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजों पर उससे ज्यादा धन खर्च होगा। परिवार में भौतिक सुख संसाधनों की वृद्धि होगी। सेहत की दृष्टि से इस सप्ताह आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। आपकी अनियमित दिनचर्या और सेहत के प्रति लापरवाही आपके लिए जी का जंजाल बन सकती है। किसी पुराने रोग के उभर जाने पर अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। प्रेम संबंधों में बहुत सोच-संभलकर कदम बढ़ाने की जरूरत है। प्रेम संबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति की जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी आपकी चिंता का बड़ा सबब बन सकती है। जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें।

उपाय : प्रतिदिन उगते हुए सूर्यदेव को तांबे के लोटे में रोली और अक्षत डालकर जल दें। रविवार के दिन गेहूं का आटा, गुड़ तांबे का बर्तन दान करें।

जानिए आपके लिए साल 2022 कैसा रहेगा?

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: