अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई जोड़े हैं, जिनकी शादी एक मिसाल है और उनकी शादियों के पीछे एक दिलचस्प कहानी भी है। ऐसा ही एक कपल है अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना। आज ये जोड़ा अपनी शादी की 21वी सालगिरह मना रहा है। दोनों इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए परिवार के साथ रणथम्भौर नेशनल पार्क घूमने गए हुए हैं। अक्षय ने एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह नितारा के साथ गायों को चारा खिलाते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर हम आपको बताते हैं दोनों की शादी के पीछे का रोचक किस्सा…
अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल ने रखी थी शर्त
ट्विंकल बॉलीवुड के स्टार कपल राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना को बेतहाशा चाहते थे और उनसे किसी भी हालत में शादी करनी चाहते थे। जब उन्होंने ट्विंकल से शादी करने के लिए कहा तब अभिनेत्री ने उनके सामने ऐसी शर्त रख दी जिसे सुनकर अक्षय के होश उड़ गए थे। ये उन दिनों की बात है जब अभिनेत्री की फिल्म ‘मेला’ रिलीज होने वाली थी, तब उन्होंने अक्षय से कहा था उगर फिल्म मेला फ्लॉप हो गई तो वो उनसे शादी कर लेंगी। कुछ ऐसा हुआ कि ये फिल्म नहीं चली और दोनों की शादी हो गई।
कॉफी विद करण’ मे अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया ने भी अक्षय से शादी से पहले ट्विंकल को उनके साथ लिवइन में रहने की शर्त रखी थी। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात फिल्मफेयर के एक फोटोशूट के दौरान हुई थी।
अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना
– फोटो : instagram/akshaykumar
एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि जब वो ट्विंकल का हाथ मांगने के लिए उनकी मां डिंपल कपाड़िया से मिलने गए, तो उस समय तक डिंपल समझती थीं कि वो समलैंगिक हैं और वो उनकी बेटी की जिंदगी खराब कर देंगे।
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बेटे आरव के साथ
ट्विंकल ने कहा बॉलीवुड को अलविदा
अक्षय से शादी के बाद ट्विंकल ने अपने एक्टिंग करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। अब अभिनेत्री दो बच्चों बेटे आरव और बेटी नितारा की मां होने के साथ-साथ एक लेखक और इंटीरियर डिजाइनर की तरह सक्रिय हैं। ट्विंकल मिसेज फनी बोन्स के नाम से लिखती हैं। वे अखबारों में व्यंगात्मक लेख भी लिखती हैं। वहीं अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘अतरंगी रे’ में देखा गया था।