न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 16 Feb 2022 07:54 AM IST
सार
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर कोहरे की वापसी होगी। हालांकि, न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड से राहत जारी रहेगी।
कोहरा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
बसंत पंचमी के बाद से मौसम में धीरे-धीरे बदलाव होना शुरू हो गया है। कड़ी धूप के कारण रात की गलन कम हो रही है तो वहीं पारे में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले दो सप्ताह में न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिस कारण ठंडक कम हो गई है और लोगों को राहत मिलना शुरू हो गई है। हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार फिर कोहरे की आशंका जताई है। आने वाले तीन दिनों तक दिन और रात में हल्की धुंध छाने के आसार हैं।