कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश में प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए रिलायंस एंटरटेमेंट कंपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस कार्यक्रम के आयोजन में यशराज फिल्म्स टैलेंट, टी सीरीज, यूटीवी म्यूजिक, टिप्स, सोनी म्यूजिक, शेमारू एंटरटेनेमेंट, मुक्ता आर्ट्स, सारेगामा, इरॉस इंटरनेशनल, धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी जैसी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों के साथ ‘अमर उजाला’ ने भी भागीदारी की है। देश दुनिया के 100 प्रसिद्ध कलाकार इस आयोजन से जुड़ने वाले हैं और ‘अमर उजाला’ देश का इकलौता अखबार है जिसे इस आयोजन में भागीदारी के लिए शामिल किया गया है।
