रूस और यूक्रेन के बीच के विवाद ने अब युद्ध का रूप ले लिया है। दोनों देशों के बीच घमासान जारी है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल अटैक कर दिया है, जिससे स्थिति और ज्यादा भयानक हो गई है। वहीं, इस घमासान के बीच सोशल मीडिया पर भी कई तरह के वीडियोज और मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें इस स्थिति को मजाकिया अंदाज मे दिखाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर बॉबी देओल का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस का मानना है कि रूस और यूक्रेन की परेशानी का समाधान बॉबी देओल के पास है।
दरअसल, बॉबी देओल का ये वीडियो मशहूर ट्विटर पेज बॉबीवुड द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘ये उस जमाने का वीडियो है जब भगवान बॉबी ने अकेले ही रूसी आर्मी को हैंडल कर लिया था।’ बॉबी के इस वीडियो पर बाकी यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दरअसल, बॉबी देओल का ये वीडियो मशहूर ट्विटर पेज बॉबीवुड द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘ये उस जमाने का वीडियो है जब भगवान बॉबी ने अकेले ही रूसी आर्मी को हैंडल कर लिया था।’ बॉबी के इस वीडियो पर बाकी यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बॉबी देओल का ये वीडियो क्लिप उनकी फिल्म ‘प्लेयर’ का है। ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता रूसी जवानों को खत्म कर देते हैं। इस फिल्म में बॉबी अकेले रूसी सैनिकों पर भारी पड़ते हैं। रूस और यूक्रेन के इस घमासान के बीच अभिनेता का ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। हर कोई मजाकिया अंदाज में इस वीडियो पर अपनी बात रख रहा है।
एक फैन ने लिखा, ‘हमेशा ही हर चीज के लिए बॉबी देओल की एक क्लिप होती है और लेटेस्ट मुद्दों पर यही सटीक भी बैठती है।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘अल्ट्रा मॉर्डन गैजेट। बस कमी ये रह गई कि बॉबी को रिमोट सही दिशा में रखना चाहिए था। भारतीय रिमोट।’
एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘जादूगर बॉबी।’ बॉबी देओल के फैन ने ये भी लिखा, ‘यूक्रेन को भगवान बॉबी से सबक लेने की जरूरत है।’ इसके अलावा एक फैन ने लिखा, ‘बॉबी हमेशा समय से आगे रहे हैं।’ इससे पहले भी, ‘सोल्जर’, ‘बादल’, ‘बिच्छू’, ‘अपने’ जैसी कई फिल्मों से बॉबी देओल के क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल फिल्म ‘लव हॉस्टल’ में नजर आएंगे। ये फिल्म 25 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मैसी नजर आएंगे। इसके अलावा बॉबी वेब सीरीज ‘आश्रम’ के सीक्वल ‘आश्रम 2’ में भी नजर आएंगे।
