एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sun, 13 Feb 2022 07:56 PM IST
सार
माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों ‘तम्मा-तम्मा’ गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के इस वीडियो पर फराह खान ने भी प्रतिक्रिया दी है।
ख़बर सुनें
विस्तार
दरअसल, वायरल वीडियो में माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के गाने ‘तम्मा तम्मा’ पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान श्रीराम नेने काफी फनी डांस स्टेप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, माधुरी अपने पति श्रीराम नेने को कॉपी कर रही हैं। इस मौके पर माधुरी अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहीं। लुक की बात करें तो माधुरी दीक्षित ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है, जिस पर उन्होंने कोट भी कैरी किया है। वहीं, श्रीराम नेने डेनिम जींस के साथ ब्लैक टीशर्ट और जैकेट में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
फराह खान ने माधुरी और श्रीराम नेने के इस डांस वीडियो को अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लगाया है। इसके साथ फराह खान ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे राम। आप माधुरी को सीरियल कम्पटीशन दे रहे हैं। कपल गोल्स।’
माधुरी दीक्षित ने अपने पति श्रीराम नेने को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में माधुरी और श्रीराम नेने की शादी से लेकर अब तक की ढेर सारी तस्वीरों को मिलाकर बनाया गया है। वीडियो के साथ माधुरी ने लिखा, ‘मेरे पति, मेरे दोस्त, मेरे विश्वासपात्र, मेरा दिल और दुनिया के सबसे अच्छे पिता, जन्मदिन मुबारक हो।’ बता दें कि माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने ने 1999 में शादी रचाई थी। शादी के बाद माधुरी अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, अब माधुरी अपने पति और बच्चों के साथ भारत में ही रहती हैं।
