एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Wed, 12 Jan 2022 12:45 AM IST
सार
स्पाइडर मैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म ‘पुष्पा’ के गाने ‘सामी-सामी’ पर डांस करता नजर आ रहा है। ये वीडियो अभिनेता अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष ने शेयर किया है।
पुष्पा द राइज
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष ने सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि इसी वीडियो में स्पाइडर मैन ‘सामी-सामी’ गाने का हुक स्टेप करता हुआ नजर आ रहा है, जिससे साफ है कि लोगों की तरह स्पाइडर मैन को भी ये गाना काफी भाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पाइडर मैन एक बिल्डिंग के गेट से जुड़े पिल्लर पर खड़े होकर डांस कर रहा है और उसके सामने कुछ और लोग भी सेम स्टेप करने की कोशिश कर रहे हैं, जो सांता क्लॉस के आउटफिट में हैं।
Spiderman celebrating his success dancing to “Rara Saami” from Pushpa! As a fan of AA & Spidey.. Waah! Yeh India hain boss. @SpiderMan good job buddy! pic.twitter.com/IGXdlfzsKv
— Allu Sirish (@AlluSirish) January 9, 2022
इस वीडियो के साथ अल्लू शिरीष ने लिखा है, ‘स्पाइडरमैन अपनी कामयाबी का जश्न पुष्पा के गाने रारा सामी पर डांस करके मना रहा है। अल्लू अर्जुन और स्पाइडी का फैन होने के नाते… वाह, ये इंडियन है बॉस। स्पाइडरमैन बहुत बढ़िया।’
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। कोरोना के बाद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म ने रिलीज के 25वें दिन 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म के कलेक्शन की स्पीड देख कर अभी लगता नहीं है कि ‘पुष्पा’ का इरादा थमने या रुकने का है। भारत में फिल्म ने 23 दिनों में 250.3 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। सिर्फ हिंदी वर्जन से फिल्म ने 81.58 करोड़ का कलेक्शन किया है। पुष्पा ने 23 दिन में वर्ल्डवाइड 326.6 करोड़ कमाए हैं। रीजनल सिनेमा के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि की तरह है।