स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 04 Sep 2021 12:35 PM IST
सार
दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ओसाका को तीसरे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। उन्हें कनाडा की 73वीं रैंकिंग वाली 18 वर्षीय लेलाह फर्नांडेज ने 5-7, 6-7 (2), 6-4 से शिकस्त दी
यूएस टेनिस ओपन में पहले ही हफ्ते में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। महिलाओं के वर्ग में गत चैंपियन नाओमी ओसाका को हार का सामना करना पड़ा। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ओसाका को तीसरे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। उन्हें कनाडा की 73वीं रैंकिंग वाली 18 वर्षीय लेलाह फर्नांडेज ने 5-7, 6-7 (2), 6-4 से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही ओसाका अपने ग्रैंडस्लैम का बचाव करने में असफल रहीं। लेलाह फर्नांडेज का अब अगला मुकाबला राउंड ऑफ 16 में 2016 की यूएस ओपन चैंपियन एंजलिक कर्बर से होगा।
बात करें पुरुषों के वर्ग की तो यहां भी बड़ा उलटफेर हुआ है। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफनोस सितसिपास को तीसरे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। उन्हें स्पेन के 18 वर्षीय अलकैरेज कार्लोस ने पांच सेट के मुकाबले में 6-3, 4-6, 7-6 (2), 0-6, 7-6 (5) से हराया। इस जीत के साथ ही 55वीं रैंक वाले कार्लोस 32 साल में यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
पुरुषों के ही अन्य मुकाबले में देर रात एक और हैरानी भरा परिणाम सामने आया। आर्थर एश स्टेडियम में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी फ्रांसिस टीएफो ने उलटफेर करते हुए दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रुबले को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। 50वीं रैंक वाले फ्रांसिस ने रुबले को 4-6, 6-3, 7-6 (6), 4-6, 6-1 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।
विस्तार
यूएस टेनिस ओपन में पहले ही हफ्ते में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। महिलाओं के वर्ग में गत चैंपियन नाओमी ओसाका को हार का सामना करना पड़ा। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ओसाका को तीसरे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। उन्हें कनाडा की 73वीं रैंकिंग वाली 18 वर्षीय लेलाह फर्नांडेज ने 5-7, 6-7 (2), 6-4 से शिकस्त दी। इस हार के साथ ही ओसाका अपने ग्रैंडस्लैम का बचाव करने में असफल रहीं। लेलाह फर्नांडेज का अब अगला मुकाबला राउंड ऑफ 16 में 2016 की यूएस ओपन चैंपियन एंजलिक कर्बर से होगा।
बात करें पुरुषों के वर्ग की तो यहां भी बड़ा उलटफेर हुआ है। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टेफनोस सितसिपास को तीसरे दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है। उन्हें स्पेन के 18 वर्षीय अलकैरेज कार्लोस ने पांच सेट के मुकाबले में 6-3, 4-6, 7-6 (2), 0-6, 7-6 (5) से हराया। इस जीत के साथ ही 55वीं रैंक वाले कार्लोस 32 साल में यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
पुरुषों के ही अन्य मुकाबले में देर रात एक और हैरानी भरा परिणाम सामने आया। आर्थर एश स्टेडियम में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी फ्रांसिस टीएफो ने उलटफेर करते हुए दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रुबले को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। 50वीं रैंक वाले फ्रांसिस ने रुबले को 4-6, 6-3, 7-6 (6), 4-6, 6-1 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।
Source link
Like this:
Like Loading...
carlos alcaraz, leylah fernandez, Naomi osaka, naomi osaka vs leylah fernandez, Sports News in Hindi, stefanos tsitsipas, stefanos tsitsipas vs carlos alcaraz, Tennis Hindi News, tennis news, Tennis News in Hindi, Us open