Sports

UEFA Champions League: मैनचेस्टर सिटी ने अगले दौर में किया प्रवेश, स्पोर्टिंग को 5-0 से हराया

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लिस्बन
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 16 Feb 2022 11:33 PM IST

सार

मैनचेस्टर सिटी ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश करके चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में स्पोर्टिंग को 5-0 से करारी शिकस्त दी। सिटी ने पहले हॉफ में ही चार गोल दाग दिए थे।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मैनचेस्टर सिटी ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश करके चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में स्पोर्टिंग को 5-0 से करारी शिकस्त दी। सिटी ने पहले हॉफ में ही चार गोल दाग दिए थे। जब फिल फोडेन ने तीसरा गोल दागा तो अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे स्पोर्टिंग के प्रशंसकों ने भी खेल की प्रशंसा की। 

सिटी का प्रदर्शन इतना अच्छा था कि स्पोर्टिंग के प्रशंसकों ने पूरे मैच के दौरान उसका आनंद उठाया। मैच में सिटी की तरफ से गोल की बारिश की शुरुआत सातवें मिनट में रियाद महरेज ने की। रेफरी ने रेफरल में लंबी समीक्षा के बाद ही यह गोल दिया। वहीं बर्नांडो सिल्वा ने (17वें व 44वें मिनट) में गोल किए, जबकि फोडेन ने 32वें मिनट में गोल दागा। इस तरह से सिटी ने पहले हॉफ में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। टीम की तरफ से पांचवां गोल रहीम स्टर्लिंग ने 58वें मिनट में किया।

विस्तार

मैनचेस्टर सिटी ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश करके चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में स्पोर्टिंग को 5-0 से करारी शिकस्त दी। सिटी ने पहले हॉफ में ही चार गोल दाग दिए थे। जब फिल फोडेन ने तीसरा गोल दागा तो अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे स्पोर्टिंग के प्रशंसकों ने भी खेल की प्रशंसा की। 

सिटी का प्रदर्शन इतना अच्छा था कि स्पोर्टिंग के प्रशंसकों ने पूरे मैच के दौरान उसका आनंद उठाया। मैच में सिटी की तरफ से गोल की बारिश की शुरुआत सातवें मिनट में रियाद महरेज ने की। रेफरी ने रेफरल में लंबी समीक्षा के बाद ही यह गोल दिया। वहीं बर्नांडो सिल्वा ने (17वें व 44वें मिनट) में गोल किए, जबकि फोडेन ने 32वें मिनट में गोल दागा। इस तरह से सिटी ने पहले हॉफ में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। टीम की तरफ से पांचवां गोल रहीम स्टर्लिंग ने 58वें मिनट में किया।

Source link

Click to comment

Most Popular