टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 20 Nov 2021 11:46 AM IST
सार
ट्विटर का टिप जार उसके मोनेटाइजेशन का ही हिस्सा था। यदि आप भी एक क्रिएटर हैं तो आप अपनी प्रोफाइल में Bandcamp, Cash App, Patreon, Paypal और Venmo अकाउंट को एड कर सकते हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
ट्विटर का टिप जार उसके मोनेटाइजेशन का ही हिस्सा था। यदि आप भी एक क्रिएटर हैं तो आप अपनी प्रोफाइल में Bandcamp, Cash App, Patreon, Paypal और Venmo अकाउंट को एड कर सकते हैं। अब प्रोफाइल में टिप जार का आइकन दिखेगा।
टिप जार के अलावा ट्विटर ने एक और बड़ा एलान किया है और वह यह है कि कंपनी अब एक्सिलिरेटेड मोबाइल पेज (AMP) को बंद कर रही है। ट्विटर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए AMP का सपोर्ट बंद कर रहा है। इसकी शुरुआत हो चुकी है और इस साल के अंत तक इसे पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।
ट्विटर का टिप जार फीचर पत्रकार, कंटेंट क्रिएटर्स और गैर-लाभकारी संस्था के अकाउंट के लिए जारी किया गया है। टिप जार को अपनी प्रोफाइल में वही यूजर एड कर सकेंगे जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है। खबर यह भी है कि आने वाले समय में ट्विटर का टिप बिट्क्वाइन में दिया जाएगा।
ट्विटर ने हाल ही में उन लोगों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है जिनके पास ट्विटर अकाउंट नहीं है लेकिन वे ट्विटर स्पेस (Twitter Spaces) के ऑडियो सुनना चाहते हैं। ट्विटर के इस नए अपडेट के बाद कोई भी डायरेक्ट लिंक के जरिए स्पेस ऑडियो को सुन सकेगा, हालांकि स्पेस ऑडियो को कोई तभी सुन पाएगा जब स्पेस आयोजित करने वाला यूजर उसका लिंक लोगों के साथ शेयर करेगा।
नए अपडेट के साथ बिना अकाउंट ट्विटर स्पेस ऑडियो सुनने की सुविधा तो मिल गई है लेकिन आप स्पेस ऑडियो में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। ट्विटर स्पेस में हिस्सा लेने के लिए ट्विटर अकाउंट का होना जरूरी है। अभी कुछ दिन पहले ही ट्विटर स्पेस ने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए लाइव ऑडियो सेशन का फीचर जारी किया है। ट्विटर की स्पेस टीम ने नए अपडेट को लेकर ट्वीट करके जानकारी दी है।
