Tech

Top Tweets 2021: पैट कमिंस को मिला गोल्डेन ट्वीट का खिताब, इस ट्वीट को मिले सबसे ज्यादा लाइक्स, पूरी लिस्ट देखें

Posted on

{“_id”:”61b1886f153e1a503027a00a”,”slug”:”top-trending-twitter-2021-tweet-pat-cummins-got-title-of-golden-tweet-know-all-most-liked-twitter-post-details-list-in-hindi”,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Top Tweets 2021: पैट कमिंस को मिला गोल्डेन ट्वीट का खिताब, इस ट्वीट को मिले सबसे ज्यादा लाइक्स, पूरी लिस्ट देखें”,”category”:{“title”:”Social Network”,”title_hn”:”सोशल नेटवर्क”,”slug”:”social-network”}}

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 09 Dec 2021 10:09 AM IST

सार

विराट कोहली ने अपनी बेटी के जन्म को लेकर एक ट्वीट किया जिसे भारत समेत कई देशों में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। कोहली का यह ट्वीट 2021 में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट बन गया।

सबसे ज्यादा लाइक्स किया जाने वाला ट्वीट 2021
– फोटो : amarujala

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

गूगल और एपल के बाद अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने साल 2021 में अपने प्लेटफॉर्म पर होने वाले ट्वीट, लाइक और कॉमेंट की लिस्ट जारी कर दी है। ट्विटर इंडिया ने उन ट्रेंड्स, हैशटैग और ट्वीट की लिस्ट जारी की है जिनका साल 2021 में भारत में ट्विटर पर दबदबा रहा। 

2021 का गोल्डेन ट्वीट

  • सबसे ज्यादा रीट्वीट होने वाले ट्वीट: भारत में कोविड-19 राहत के लिये अपने डोनेशन के बारे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस का ट्वीट गोल्डेन ट्वीट बना है। भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान पैट कमिंस ने भारत में कोविड राहत के लिए दान दिया और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए ट्वीट किया। कमिंस का यह ट्वीट 2021 में भारत में सबसे अधिक रीट्वीट किया गया ट्वीट बन गया। यह इस साल का सबसे ज्यादा कोट किया गया ट्वीट भी था।

 

सबसे ज्यादा पसंद किया गया ट्वीट

  • इस साल की शुरूआत में विराट कोहली ने अपनी बेटी के जन्म को लेकर एक ट्वीट किया जिसे भारत समेत कई देशों में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। कोहली का यह ट्वीट 2021 में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट बन गया। पिछले साल विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी को लेकर ट्वीट किया था जो कि 2020 का सबसे पसंदीदा ट्वीट बन गया था।

 

सरकार में टॉप ट्वीट

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन के पहले डोज को लेकर अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की था जो कि साल का सबसे अधिक रीट्वीट किया जाने वाला ट्वीट बन गया। इस ट्वीट में पीएम मोदी ने डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और चिकित्साकर्मियों के कोविड-19 की लड़ाई में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया था।

 

सरकार में सबसे ज्यादा पसंद किया गया ट्वीट

  • भारतीय क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे एतिहासिक जीत में से एक के साथ साल  शुरूआत की। गाबा में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था जिसे लेकर पीएम मोदी ने टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था। यह साल 2021 का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला ट्वीट बन गया है।

बिजनेस में टॉप ट्वीट

  • इस साल अक्टूबर महीने में टाटा समूह में एयर इंडिया की 70 सालों बाद वापसी हुई। इस पर खुशी जाहिर करते हुए  रतन टाटा, टाटा संस के चेयरमैन ने एक ट्वीट किया, जिसमें एयर इंडिया के शुरूआती विमानों की एक चर्चित तस्वीर भी थी उन्होंने कैप्शन में “वेलकम बैक, एयर इंडिया” लिखा था। रतन टाटा का यह ट्वीट बिजनेस कैटेगरी में सबसे अधिक रीट्वीट किया जाने वाला ट्वीट बन गया। यह ट्वीट इस साल बिजनेस में सबसे ज्यादा पसंद किया गया ट्वीट भी था।

 

स्पोर्ट्स में टॉप ट्वीट्स

  • स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा रिट्वीट और पसंद किया गया ट्वीट विराट कोहली का था। आईपीएल के दौरान एम.एस. धोनी के मैच जिताने वाले प्रदर्शन पर विराट कोहली ने उनकी तारीफ में एक ट्वीट किया था। कोहली ने धोनी को किंग कहा था। यह ट्वीट इस साल स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा रिट्वीट होने वाला ट्वीट था। यह साल 2021 में स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा लाइक होने वाला ट्वीट था।
    1. #कोविड19: साल 2021 के शुरूआती महीनों में ही भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर आ गई थी, जिसने लोगों को परेशान कर दिया। #कोविड19 के जरिए लोगों ने #ऑक्सीजन, हॉस्पिटल बेड्स और मेडिकल सप्लाइज के अपडेट लिए।
    2. #फार्मर्सप्रोटेस्ट: साल 2021 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला दूसरा हैशटैग #फार्मर्सप्रोटेस्ट था। नए कृषि बिल को  लेकर किसानों ने आंदोलन किया था। इस आंदोलन को लेकर के इसी हैशटैग के साथ सबसे अधिक ट्वीट किए गए। यह भारत में इस साल सबसे ज्यादा ट्वीट होने वाले हैशटैग्स में से एक बन गया।
    3. #टीमइंडिया: गाबा में पुरूष क्रिकेट टीम की एतिहासिक जीत से लेकर ओलम्पिक्स और पैरालिम्पिक्स में अभूतपूर्व प्रयास तक ट्विटर पर खेल प्रेमियों ने विभिन्न खेलों, मैचों और टूर्नामेंट्स में #टीमइंडिया के लिये चीयर किया और ट्विटर को एक वर्चुअल स्टेडियम बना दिया, जो हमारे खिलाड़ियों के लिये अपना समर्थन जताता रहा।
    4. #टोक्यो2020: #टीमइंडिया द्वारा ओलम्पिक्स में सात और पैरालिम्पिक्स में 19 मेडल जीतने के बाद #टोक्यो2020 गेम्स की ट्विटर पर खासी चर्चा रही।
    5. #आइपीएल2021: भारत के चहेते खेलों में से एक के सबसे प्रतीक्षित आयोजनों में से एक #आईपीएल2021 की वापसी खास थी। कोविड-19 के कारण आई बाधाओं के चलते बीच में ही टल चुके #CricketTwitter ने अक्टूबर में सेकंड लेग के लिये काफी इंतजार किया था और आईपीएल एक महीने के बजाए छह महीने का इवेंट बन गया था। इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिये कि वह भारत में साल की सबसे ज्यादा बातचीत वाले इवेंट्स में से एक रहा।
    6. #इंडियावर्सेजइंग्लैंड: इस साल इंग्लिश ग्राउंड्स पर पांच टेस्ट की सीरीज में भारत की रोलरकोस्टर-राइड ने भारतीय खेल प्रेमियों को रोमांचित किया। सीरीज खत्म नहीं हुई थी, लेकिन ओवल में शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत की पार्टनरशिप ने #टीमइंडिया को दो मैच जिताए।
    7. #दिवाली: दिवाली ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चा किए जाने वाले इवेंट्स में से एक बना है। लोगों ने त्यौहार के लिए अपनी तैयारी पर बात करने के लिए ट्विटर पर दिवाली हैशटैग का इस्तेमाल किया।
    8. #मास्टर: ट्विटर पर मनोरंजन कैटेगरी में तमिल सिनेमा की धाक बनी रही। फिल्म #मास्टरसे जुड़ी अटकलों ने ही उसे साल 2020 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना दिया और यह ट्रेंड साल 2021 में उसके रिलीज के साथ जारी रहा। अभिनेता विजय की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को इस साल एक बार फिर ट्विटर पर प्रशंसकों से बहुत प्यार मिला और साल 2021 में सबसे ज्यादा ट्वीट हुए हैशटैग्स में से एक के तौर पर उसकी स्थिति को मजबूती मिली।
    9. #बिटक्वॉइन: इस साल ट्विटर पर छाने वाली एक चर्चा क्रिप्टोकरंसी और डिजिटल एसेट्स के इर्द-गिर्द थी। ट्विटर क्रिप्टो पर बातचीत का अड्डा बन गया और #बिटक्वॉइन साल की सबसे लोकप्रिय चर्चाओं की सूची में आ गया। 
    10. #परमिशनटुडांस: दक्षिण कोरिया के ब्वॉय बैंड बीटीएस के इस गाने को फैंस से फौरन बेतहाशा प्यार मिला। के-पॉप सर्विस पर सबसे अधिक लोकप्रिय म्यूजिक जोनर बना रहा और यह भारत सहित दुनियाभर के लोगों के दिलों और चार्ट्स पर राज कर रहा है। 

    विस्तार

    गूगल और एपल के बाद अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने साल 2021 में अपने प्लेटफॉर्म पर होने वाले ट्वीट, लाइक और कॉमेंट की लिस्ट जारी कर दी है। ट्विटर इंडिया ने उन ट्रेंड्स, हैशटैग और ट्वीट की लिस्ट जारी की है जिनका साल 2021 में भारत में ट्विटर पर दबदबा रहा। 

    2021 का गोल्डेन ट्वीट

    • सबसे ज्यादा रीट्वीट होने वाले ट्वीट: भारत में कोविड-19 राहत के लिये अपने डोनेशन के बारे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस का ट्वीट गोल्डेन ट्वीट बना है। भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान पैट कमिंस ने भारत में कोविड राहत के लिए दान दिया और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए ट्वीट किया। कमिंस का यह ट्वीट 2021 में भारत में सबसे अधिक रीट्वीट किया गया ट्वीट बन गया। यह इस साल का सबसे ज्यादा कोट किया गया ट्वीट भी था।

    सबसे ज्यादा पसंद किया गया ट्वीट

    • इस साल की शुरूआत में विराट कोहली ने अपनी बेटी के जन्म को लेकर एक ट्वीट किया जिसे भारत समेत कई देशों में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। कोहली का यह ट्वीट 2021 में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट बन गया। पिछले साल विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी को लेकर ट्वीट किया था जो कि 2020 का सबसे पसंदीदा ट्वीट बन गया था।

    सरकार में टॉप ट्वीट

    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन के पहले डोज को लेकर अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की था जो कि साल का सबसे अधिक रीट्वीट किया जाने वाला ट्वीट बन गया। इस ट्वीट में पीएम मोदी ने डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और चिकित्साकर्मियों के कोविड-19 की लड़ाई में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया था।

     

    सरकार में सबसे ज्यादा पसंद किया गया ट्वीट

    • भारतीय क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे एतिहासिक जीत में से एक के साथ साल  शुरूआत की। गाबा में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था जिसे लेकर पीएम मोदी ने टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था। यह साल 2021 का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला ट्वीट बन गया है।

    बिजनेस में टॉप ट्वीट

    • इस साल अक्टूबर महीने में टाटा समूह में एयर इंडिया की 70 सालों बाद वापसी हुई। इस पर खुशी जाहिर करते हुए  रतन टाटा, टाटा संस के चेयरमैन ने एक ट्वीट किया, जिसमें एयर इंडिया के शुरूआती विमानों की एक चर्चित तस्वीर भी थी उन्होंने कैप्शन में “वेलकम बैक, एयर इंडिया” लिखा था। रतन टाटा का यह ट्वीट बिजनेस कैटेगरी में सबसे अधिक रीट्वीट किया जाने वाला ट्वीट बन गया। यह ट्वीट इस साल बिजनेस में सबसे ज्यादा पसंद किया गया ट्वीट भी था।

    स्पोर्ट्स में टॉप ट्वीट्स

    • स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा रिट्वीट और पसंद किया गया ट्वीट विराट कोहली का था। आईपीएल के दौरान एम.एस. धोनी के मैच जिताने वाले प्रदर्शन पर विराट कोहली ने उनकी तारीफ में एक ट्वीट किया था। कोहली ने धोनी को किंग कहा था। यह ट्वीट इस साल स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा रिट्वीट होने वाला ट्वीट था। यह साल 2021 में स्पोर्ट्स में सबसे ज्यादा लाइक होने वाला ट्वीट था।



      Source link

      Click to comment

      Most Popular