Entertainment

Top 5 Small Budget Movies: ये हैं बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्में, बॉक्स ऑफिस अपने बजट से ज्यादा का किया कलेक्शन

हिंदी सिनेमा ने दर्शकों को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। शुरुआत से ही भारतीय हिंदी सिनेमा अपनी हिट फिल्मों के अलावा बड़े बजट की फिल्मों के लिए भी खासा मशहूर रहता है। आज तो ज्यादातर फिल्में बड़े बजट की होती ही हैं पहले भी कई फिल्मों में भारी खर्च किया जाता था। आज एक-एक फिल्म के लिए शूटिंग के सेट से लेकर कलाकारों तक करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, हालांकि बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी भी बनी हैं, जो हटकर विषय पर तो आधारित हैं ही इसके साथ ही उनकी कहानी भी बेहतरीन है। आज बात करेंगे ऐसी ही पांच फिल्मों के बारे में जिनकी लागत बेहद ही कम रही है लेकिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से ज्यादा का बिजनेस किया है।

फिल्म-‘कहानी’

मुख्य कलाकार-विद्या बालन, परमब्रत चटर्जी, नवाजुद्दीन सिद्दकी, सास्वता चटर्जी,इंद्रनील सेन गुप्ता

निर्देशक-सुजॉय घोष

रिलीज डेट- 9 मार्च 2012

बजट-तकरीबन 8 करोड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देश में- तकरीबन 71 करोड़

फिल्म- ‘भेजा फ्राई’

मुख्य कलाकार- रजत कपूर, मिलिंद सोमन, रणवीर शौरी, विनय पाठक, सारिका

निर्देशक-सागर बल्लारी

रिलीज डेट- 13 अप्रैल 2007

बजट- तकरीबन 60 लाख रुपये

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इंडिया- लगभग 8 करोड़

फिल्म- ‘नो वन किल्ड जेसिका’

मुख्य कलाकार-रानी मुखर्जी विद्या बालन

निर्देशक- राजकुमार गुप्ता

रिलीज डेट- 7 जनवरी 2011

बजट- लगभग 9 करोड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देश में- तकरीबन 104 करोड़

फिल्म-विकी डोनर

मुख्य कलाकार- यामी गौतम, आयुष्मान खुराना,अन्नू कपूर, डॉली अहलूवालिया,

निर्देशक- शूजित सिरकार

रिलीज डेट-20 अप्रैल 2012

बजट- तकरीबन 5 करोड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देश में- तकरीबन 67 करोड़ रुपये

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: