Sports

Tokyo Paralympics: टेक चंद होंगे भारत के ध्वजवाहक, लेंगे मरियप्पन की जगह, जानें वजह

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Tue, 24 Aug 2021 11:34 AM IST

सार

टोक्यो पैरालंपिक की शुुरुआत आज से हो रही है। उद्घाटन समारोह में भारत के टेक चंद ध्वजवाहक होंगे। इससे पहले मरियप्पन थंगावेलू ध्वजवाहक के तौर पर भारतीय दल का नेतृत्व करने वाले थे। 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

टोक्यो पैरालंपिक की शुरुआत आज से हो रही है। खेलों के महाकुंभ के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत की तरफ से टेक चंद ध्वजवाहक होंगे। इससे पहले थंगावेलू मरियप्पन उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक के रूप में भारतीय दल का नेतृत्व करने वाले थे। लेकिन कोरोना मरीज के संपर्क में आऩे के बाद मरियप्पन की जगह अब टेक चंद ध्वजवाहक होंगे। टोक्यो पैरालंपिक का उद्घाटन समारोह भारतीय सयमानुसार शाम 4.30 बजे होगा। उद्घाटन समारोह के बाद ही खेलों का आगाज हो जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थंगावेलू मरियप्पन कोरोना संक्रमित एक विदेशी यात्री के संपर्क में आए थे। हालांकि खेल गांव पहुंचकर उन्होंने जब अपनी कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बावजूद आयोजन कमेटी ने मरियप्पन को उद्घाटन समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं दी। 

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के 54 एथलीट तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तैराकी, भारोत्तोलन सहित नौ स्पर्धाओं में पदक के लिए अपनी चुनौती पेश करेंगे। यह किसी भी पैरालंपिक में भारत द्वारा भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा दल है। 

विस्तार

टोक्यो पैरालंपिक की शुरुआत आज से हो रही है। खेलों के महाकुंभ के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत की तरफ से टेक चंद ध्वजवाहक होंगे। इससे पहले थंगावेलू मरियप्पन उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक के रूप में भारतीय दल का नेतृत्व करने वाले थे। लेकिन कोरोना मरीज के संपर्क में आऩे के बाद मरियप्पन की जगह अब टेक चंद ध्वजवाहक होंगे। टोक्यो पैरालंपिक का उद्घाटन समारोह भारतीय सयमानुसार शाम 4.30 बजे होगा। उद्घाटन समारोह के बाद ही खेलों का आगाज हो जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थंगावेलू मरियप्पन कोरोना संक्रमित एक विदेशी यात्री के संपर्क में आए थे। हालांकि खेल गांव पहुंचकर उन्होंने जब अपनी कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बावजूद आयोजन कमेटी ने मरियप्पन को उद्घाटन समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं दी। 

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के 54 एथलीट तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तैराकी, भारोत्तोलन सहित नौ स्पर्धाओं में पदक के लिए अपनी चुनौती पेश करेंगे। यह किसी भी पैरालंपिक में भारत द्वारा भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा दल है। 

Source link

Click to comment

Most Popular