Sports

Tokyo Olympics Updates: 58 साल की उम्र में जीता पदक, पेश की मिसाल

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Tue, 27 Jul 2021 07:15 AM IST

सार

अब्दुल्ला अलरशीदी ने कहा कि मैं 58 साल का हूं। मैं सबसे उम्रदराज निशानेबाज हूं और कांस्य पदक मेरे लिए सोने से भी ज्यादा कीमती है। मैं इस पदक के लिए बहुत खुश हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में स्वर्ण पदक मिलेगा। 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

उम्र के जिस पड़ाव पर लोग अक्सर ‘रिटायर्ड ’ जिदंगी की योजनाएं बनाने में मसरूफ होते हैं, कुवैत के 58 साल के अब्दुल्ला अलरशीदी ने ओलंपिक की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर दुनिया को दिखा दिया कि उनके लिए उम्र महज एक आंकड़ा है। सात बार के ओलंपियन ने पदक जीतने के बाद 2024 में पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पर निशाना लगाने का भी वादा किया जब वह 60 पार हो चुके होंगे। 

क्या मुझसे शादी करोगी 
तीसरी बार ओलंपिक में खेल रही अर्जेंटीना की तलवारबाज मारिया बेलेन पेरेज एक बार फिर पदक नहीं जीत पाई। 36 वर्षीय मारिया की हार के तुरंत बाद उनके कोच और लंबे समय से मित्र रहे लुकास गुइलेर्मो ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। लुकास ने हाथ से एक पत्र पर लिखा क्या तुम मुझसे शादी करोगी। मारिया ने कहा यस। लुकास ने इससे 11 साल पहले भी पेरेज के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था पर उन्होंने मना कर दिया था। 

ब्रिटिश तैराक एडम पैटी ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा का स्वर्ण पदक 57.37 सेकंड के समय के साथ जीता। वह ब्रिटेन के पहले तैराक हैं जिन्होंने अपने पिछले खिताब का बचाव किया। 

ब्रिटेन के 27 वर्षीय डाइवर टॉम डेली ने आखिरकार अपने चौथे ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना साकार कर ही लिया। टॉम और मैटी ली की जोड़ी सिंक्रनाइज 10 मीटर प्लेटफॉर्म स्पर्धा में चैंपियन बनीं। जीत के साथ टॉम अपने आंसू नहीं रोक पाए।

ऑस्ट्रेलिया की अरियने टिटमुस (3:58.76 सेकंड) ने पांच बार की ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी अमेरिका की कैटी लेडेस्की (3:59.97 सेकंड) को पछाड़कर महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

विस्तार

उम्र के जिस पड़ाव पर लोग अक्सर ‘रिटायर्ड ’ जिदंगी की योजनाएं बनाने में मसरूफ होते हैं, कुवैत के 58 साल के अब्दुल्ला अलरशीदी ने ओलंपिक की स्कीट स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर दुनिया को दिखा दिया कि उनके लिए उम्र महज एक आंकड़ा है। सात बार के ओलंपियन ने पदक जीतने के बाद 2024 में पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पर निशाना लगाने का भी वादा किया जब वह 60 पार हो चुके होंगे। 

क्या मुझसे शादी करोगी 

तीसरी बार ओलंपिक में खेल रही अर्जेंटीना की तलवारबाज मारिया बेलेन पेरेज एक बार फिर पदक नहीं जीत पाई। 36 वर्षीय मारिया की हार के तुरंत बाद उनके कोच और लंबे समय से मित्र रहे लुकास गुइलेर्मो ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। लुकास ने हाथ से एक पत्र पर लिखा क्या तुम मुझसे शादी करोगी। मारिया ने कहा यस। लुकास ने इससे 11 साल पहले भी पेरेज के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था पर उन्होंने मना कर दिया था। 

ब्रिटिश तैराक एडम पैटी ने 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा का स्वर्ण पदक 57.37 सेकंड के समय के साथ जीता। वह ब्रिटेन के पहले तैराक हैं जिन्होंने अपने पिछले खिताब का बचाव किया। 

ब्रिटेन के 27 वर्षीय डाइवर टॉम डेली ने आखिरकार अपने चौथे ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना साकार कर ही लिया। टॉम और मैटी ली की जोड़ी सिंक्रनाइज 10 मीटर प्लेटफॉर्म स्पर्धा में चैंपियन बनीं। जीत के साथ टॉम अपने आंसू नहीं रोक पाए।

ऑस्ट्रेलिया की अरियने टिटमुस (3:58.76 सेकंड) ने पांच बार की ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी अमेरिका की कैटी लेडेस्की (3:59.97 सेकंड) को पछाड़कर महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

Source link

Click to comment

Most Popular