Sports
Tokyo Olympics: पुरुष टेबल टेनिस सिंगल्स स्पर्धा के तीसरे दौर में पहुंचे शरत कमल, पुर्तगाल के खिलाड़ी को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Mon, 26 Jul 2021 09:13 AM IST
सार
भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल टोक्यो ओलंपिक पुरुषों की टेबल टेनिस स्पर्धा के तीसरे दौर में पहंच गए हैं। दसरे दौर में उन्होंने पुर्तगाल के खिलाड़ी टियागो अपोलोनिया को मात दी।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
करीब 49 मिनट तक चलते इस मुकाबले में शरत कमल ने दुनिया के 20वीं वरीयता प्राप्त पुर्तगाल के खिलाड़ी अपोलोनिया के खिलाफ 2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9 से जीत दर्ज की।
अब मंगलवार को शरत कमल का मुकाबला मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चीन के मा लांग से होगा। लांग मौजूदा समय में विश्व चैंपियन भी हैं उन्होंने टेबल टेनिस से जुड़ा हर खिताब अपने नाम किया है। कुल मिलाकर शरत कमल को उनके खिलाफ बेहद सतर्क रहना होगा।
वहीं अगर टियागो के खिलाफ खेले गए मैच की बात की जाए तो वह शरत कमल शुरुआत में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टियागो ने पहले गेम में लगातार 9 अंक हासिल कर उसे आसानी जीत लिया। इस दौरान दूसरे गेम में शरत ने 5-0 की बढ़त बनाई अपना खोया आत्मविश्वास वापस पाया। टियागो ने बीच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन शरत बढ़त बनाने में सफल रहे।
विस्तार
करीब 49 मिनट तक चलते इस मुकाबले में शरत कमल ने दुनिया के 20वीं वरीयता प्राप्त पुर्तगाल के खिलाड़ी अपोलोनिया के खिलाफ 2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9 से जीत दर्ज की।
The veteran @sharathkamal1 does it in style as he moves to the Round 3 of the #TableTennis Men’s Singles Event. Sharath won 4 games to 2 against Portugal’s Apolonia.#Tokyo2020#Cheer4India pic.twitter.com/n7FFOALR7M
— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021
अब मंगलवार को शरत कमल का मुकाबला मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चीन के मा लांग से होगा। लांग मौजूदा समय में विश्व चैंपियन भी हैं उन्होंने टेबल टेनिस से जुड़ा हर खिताब अपने नाम किया है। कुल मिलाकर शरत कमल को उनके खिलाफ बेहद सतर्क रहना होगा।
वहीं अगर टियागो के खिलाफ खेले गए मैच की बात की जाए तो वह शरत कमल शुरुआत में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टियागो ने पहले गेम में लगातार 9 अंक हासिल कर उसे आसानी जीत लिया। इस दौरान दूसरे गेम में शरत ने 5-0 की बढ़त बनाई अपना खोया आत्मविश्वास वापस पाया। टियागो ने बीच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन शरत बढ़त बनाने में सफल रहे।