Sports
Tokyo Olympics: तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम को लगा झटका, क्वार्टर फाइनल में कोरिया ने हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Mon, 26 Jul 2021 11:29 AM IST
सार
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष टीम को तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। अतनु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव वाली टीम को कोरिया ने 6-0 से शिकस्त दी।
भारतीय तीरंदाजी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की तीरंदाजी टीम स्पर्धा में भारत को झटका लगा है। क्वार्टर फाइनल में प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय और अतनु दास से सजी टीम इंडिया को कोरिया के टीम कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस भारतीय टिकड़ी को कोरिया की किम जे डियोक, किम वूजिन और ओह जिन-हाइक की टीम ने 6-0 से हरा दिया। इस हार के बाद भारत का क्वार्टर फाइनल में सफर खत्म हो गया।
विस्तार
Indian men’s recurve archery team goes down 0-6 in quarterfinals to South Korea.
Stay tuned for more Olympics updates. #Cheer4India— SAIMedia (@Media_SAI) July 26, 2021