स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Thu, 29 Jul 2021 12:47 PM IST
सार
अतनु दास ने तीरंदाजी में आज कमाल का प्रदर्शन किया। वह तीरंदाजी में पुरुषों की सिंगल्स स्पर्धा के तीसरे दौर में पहुंच गए। जहां उनका मुकाबला जापान के ताकाहारू फुरुकावा से होगा।
भारतीय तीरंदाज अतनु दास टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के लिए एक कदम आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने तीरंदाजी की पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बना ली। अतनु ने इस मुकाबले में कोरिया को जिन्येक ओह को शिकस्त दी। अतुन ने यह मुकाबला 6-5 से जीता। यह मैच शूटआउट तक पहुंचा जिसमें कोरिया के खिलाड़ी ने 9 और अतनु ने 10 का स्कोर हासिल किया। तीसरे दौर में अतनु दास का मुकाबला जापान के ताकाहारू फुरुकावा से होगा।
इससे पहले भारतीय तीरंदाज अतुन दास ने पुरुषों की तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा में अंतिम 32 का मुकाबला जीत लिया। उन्होंने इस मैच में चीनी ताइपे के ताइपे के देंग यू चेंग को 6-4 से पटखनी दी। इस जीत के साथ वह अंतिम 16 में पहुंचे। अतनु ने पहले सेट में 27, तीसरे सेट में 28 और चौथे में 27 और पांचवें में 28 का स्कोर किया। जबकि देंग यू चेंग पहले सेट में 26, दूसरे सेट में 28, तीसरे सेट में 26, चौथे सेट में 28 और पांचवें सेट में 26 का स्कोर कर पाए।
इससे पहले व्यक्तिगत पुरुष वर्ग में भारतीय निशानेबाज तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव हार कर पहले ही बाहर हो चुके हैं। अब पुरुष वर्ग में भारत को अतनु दास और महिला वर्ग में उनकी पत्नी दीपिका कुमारी से पदक की उम्मीद है। क्योंकि दीपिका भी महिलाओं की एकल स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बना चुकी हैं।
विस्तार
भारतीय तीरंदाज अतनु दास टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के लिए एक कदम आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने तीरंदाजी की पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बना ली। अतनु ने इस मुकाबले में कोरिया को जिन्येक ओह को शिकस्त दी। अतुन ने यह मुकाबला 6-5 से जीता। यह मैच शूटआउट तक पहुंचा जिसमें कोरिया के खिलाड़ी ने 9 और अतनु ने 10 का स्कोर हासिल किया। तीसरे दौर में अतनु दास का मुकाबला जापान के ताकाहारू फुरुकावा से होगा।
इससे पहले भारतीय तीरंदाज अतुन दास ने पुरुषों की तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा में अंतिम 32 का मुकाबला जीत लिया। उन्होंने इस मैच में चीनी ताइपे के ताइपे के देंग यू चेंग को 6-4 से पटखनी दी। इस जीत के साथ वह अंतिम 16 में पहुंचे। अतनु ने पहले सेट में 27, तीसरे सेट में 28 और चौथे में 27 और पांचवें में 28 का स्कोर किया। जबकि देंग यू चेंग पहले सेट में 26, दूसरे सेट में 28, तीसरे सेट में 26, चौथे सेट में 28 और पांचवें सेट में 26 का स्कोर कर पाए।
इससे पहले व्यक्तिगत पुरुष वर्ग में भारतीय निशानेबाज तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव हार कर पहले ही बाहर हो चुके हैं। अब पुरुष वर्ग में भारत को अतनु दास और महिला वर्ग में उनकी पत्नी दीपिका कुमारी से पदक की उम्मीद है। क्योंकि दीपिका भी महिलाओं की एकल स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बना चुकी हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
anirban lahiri, atanu das, india vs argentina, indian men hockey team, Manu bhaker, mary kom, Olympic games, Other Sports Hindi News, Other Sports News in Hindi, pv sindhu, Rahi sarnobat, satish kumar, Sports News in Hindi, tokyo 2020, tokyo india at olympics, tokyo olympics 2020, tokyo olympics 2021, tokyo olympics india, tokyo olympics live day 7, टोक्यो ओलंपिक, टोक्यो ओलंपिक 2020, टोक्यो ओलंपिक 2021, पीवी सिंधु, मनु भाकर, मैरी कॉम, राही सरनोबत, सतीश कुमार