सार
अतनु दास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की तीरंदाजी टीम टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। भारतीय टीम ने यह उपलब्धि कजाखिस्तान को हराकर हासिल की। अब क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला कोरिया से होगा।
टोक्यो ओलंपिक के चौथे दिन भारतीय तीरंदाजी टीम ने जीत के साथ शुरुआत की। अतनुदास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की टीम तीरंदाजी में पुरुषों की टीम इवेंट में कजाखिस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। तीरंदाजी के इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कजाखिस्तान को 6-2 से हराया। क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला कोरिया से होगा।
इस भारतीय टीम ने कजाखिस्तान के इलफात अब्दुललिन, डेनिस गैनकिन और सैंजार मुसायेव को 55-54, 52-51, 56-57, 55-54 से हराने में सफल रही। भारत की तरफ से अतनु दास ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पांच बार 10 अंक अर्जित करने में कामयाब रहे।
भारतीय तिकड़ी के लिए यह मुकाबला बिलकुल आसान नहीं था। क्योंकि तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा में गैन किन नौवें स्थान पर रहे थे और उनके नेतृत्व में कजाखस्तान की टीम चौकाने वाले परिणाम दे सकती थी। विपक्षी टीम ने शानदार शुरुआत की। लेकिन इस दौरान भारतीय टीम चौकन्ना था उसने तुरंत वापसी करते हुए कजाखिस्तान पर दबाव बना लिया।
कजाखिस्तान की टीम के खिलाड़ियों ने 10, 9 और 9 अंक बनाकर बेहतर शुरुआत की। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने समान रूप से 9 अंक बनाए। टीम इंडिया की ओर से पहले सेट के दूसरे चरण में 9, 10 और 10 बने और भारत एक अंक के आधार पर यह सेट जीतने में सफल रहा। जबकि प्रतिद्वंदी टीम के दो खिलाड़ी 8-8 अंक बना पाए।
दूसरे सेट में कजाखिस्तान भारत के काफी पिछड़ गया। इस सेट में टीम के सभी खिलाड़ियों ने समान रूप ने 8 अंक बनाए। जबकि भारत ने 28 अंक हासिस कर मजबूत बढ़त ले ली। इस दौरान प्रवीण जाधव का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह 7 अंक बटोर पाए इसके बावजूद भारत दूसरा सेट जीतने में सफल रहा।
दोनों टीमों के बीच तीसरे सेट में जोरदार मुकाबला हुआ और दोनों दलों की तरफ से 10-10 अंक बनाए गए। कजाखिस्तान ने एक अंक ज्यादा लेकर मैच को आगे बढ़ा दिया। चौथे सेट में भी कजाखिस्तान ने बढ़त बनाई लेकिन भारतीय टीम एक अंक से यह सेट जीतने में सफल रही।
विस्तार
टोक्यो ओलंपिक के चौथे दिन भारतीय तीरंदाजी टीम ने जीत के साथ शुरुआत की। अतनुदास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की टीम तीरंदाजी में पुरुषों की टीम इवेंट में कजाखिस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। तीरंदाजी के इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कजाखिस्तान को 6-2 से हराया। क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला कोरिया से होगा।
इस भारतीय टीम ने कजाखिस्तान के इलफात अब्दुललिन, डेनिस गैनकिन और सैंजार मुसायेव को 55-54, 52-51, 56-57, 55-54 से हराने में सफल रही। भारत की तरफ से अतनु दास ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पांच बार 10 अंक अर्जित करने में कामयाब रहे।
भारतीय तिकड़ी के लिए यह मुकाबला बिलकुल आसान नहीं था। क्योंकि तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा में गैन किन नौवें स्थान पर रहे थे और उनके नेतृत्व में कजाखस्तान की टीम चौकाने वाले परिणाम दे सकती थी। विपक्षी टीम ने शानदार शुरुआत की। लेकिन इस दौरान भारतीय टीम चौकन्ना था उसने तुरंत वापसी करते हुए कजाखिस्तान पर दबाव बना लिया।
कजाखिस्तान की टीम के खिलाड़ियों ने 10, 9 और 9 अंक बनाकर बेहतर शुरुआत की। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने समान रूप से 9 अंक बनाए। टीम इंडिया की ओर से पहले सेट के दूसरे चरण में 9, 10 और 10 बने और भारत एक अंक के आधार पर यह सेट जीतने में सफल रहा। जबकि प्रतिद्वंदी टीम के दो खिलाड़ी 8-8 अंक बना पाए।
दूसरे सेट में कजाखिस्तान भारत के काफी पिछड़ गया। इस सेट में टीम के सभी खिलाड़ियों ने समान रूप ने 8 अंक बनाए। जबकि भारत ने 28 अंक हासिस कर मजबूत बढ़त ले ली। इस दौरान प्रवीण जाधव का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह 7 अंक बटोर पाए इसके बावजूद भारत दूसरा सेट जीतने में सफल रहा।
दोनों टीमों के बीच तीसरे सेट में जोरदार मुकाबला हुआ और दोनों दलों की तरफ से 10-10 अंक बनाए गए। कजाखिस्तान ने एक अंक ज्यादा लेकर मैच को आगे बढ़ा दिया। चौथे सेट में भी कजाखिस्तान ने बढ़त बनाई लेकिन भारतीय टीम एक अंक से यह सेट जीतने में सफल रही।
Source link
Like this:
Like Loading...
atanu das, indian men archery team, Other Sports Hindi News, Other Sports News in Hindi, pravin jadhav, Sports News in Hindi, tarundeep rai, tokyo olympics, tokyo olympics 2020, tokyo olympics 2021, अतनु दास, टोक्यो ओलंपिक, टोक्यो ओलंपिक 2020, टोक्यो ओलंपिक 2021, तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव, भारतीय निशानेबाजी टीम