Tech

Tips and Tricks: लैपटॉप की स्लो प्रोसेसिंग स्पीड से हो चुके हैं परेशान, तो ऐसे करें उसको फास्ट

how to solve laptop hanging problem
– फोटो : iStock

आज की इस भागती दौड़ती जिंदगी में सब कुछ काफी तेज हो गया है। मार्केट में ऐसे कई गैजेट और स्मार्ट डिवाइस आ चुके हैं, जिन्होंने हमारे काम को काफी आसान बना दिया है। आज की इस तेज जिंदगी में काम भी काफी तेजी से करना होता है। हालांकि कई बार हमारा लैपटॉप अहम मौकों पर हैंग हो जाता है। इस कारण कई मर्तबा हमको काफी नुकसान होता है। वहीं दूसरी तरफ SSD आने के बाद से पीसी की प्रोसेसिंग स्पीड काफी बढ़ी है। वहीं हम में से अधिकतर लोगों के पास अभी भी पुराने जनरेशन का पर्सनल कंप्यूटर है, जिसमें हार्ड डिस्क इंस्टॉल रहती है। इस कारण लैपटॉप की स्लो प्रोसेसिंग स्पीड से हम में से अधिकतर लोग परेशान रहते हैंं। अगर आप भी पीसी के बार बार हैंग होने की समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे सुझाव देने वाले हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने लैपटॉप की प्रोसेसिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं। 

how to solve laptop hanging problem
– फोटो : iStock

गैर जरूरी एप्लीकेशन को अनइंस्टॉल करें

हमारे लैपटॉप में ऐसे कई ऐप मौजूद होते हैं, जिनका इस्तेमाल हम ना के बराबर करते हैं। बैकग्राउंड में ये ऐप अक्सर रन करते रहते हैं, जिसका असर लैपटॉप की प्रोसेसिंग स्पीड पर पड़ता है। इससे आपके लैपटॉप की परफॉर्मेंस काफी स्लो हो जाती है। अगर आप अपने लैपटॉप की स्पीड को फास्ट करना चाहते हैं, तो आपको गैर जरूरी एप्लीकेशन को अनइंस्टॉल कर देना चाहिए।

how to solve laptop hanging problem
– फोटो : iStock

ब्राउजर पर अनावश्यक टैब को करें क्लोज

अक्सर हम में से कई लोग अपना काम ब्राउजर पर करते हैं। कई बार ज्यादा टैब खोलने के कारण लैपटॉप स्लो हो जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि ब्राउजर पर जितने ज्यादा टैब खुलते हैं, उतना रैम पर अधिक दबाव पड़ता है। इस कारण लैपटॉप हैंग करने लगता है। ऐसे में आपको अपने ब्राउजर टैब से अनावश्यक टैब को क्लोज कर देना चाहिए। 

how to solve laptop hanging problem
– फोटो : iStock

रैम को करें एक्सपेंड

हमारा लैपटॉप तब ज्यादा हैंग करता है, जब उसकी रैम मैमोरी काफी कम होती है। इस कारण वर्क करने पर उस पर काफी दबाव पड़ता है। इससे सिस्टम काफी स्लो हो जाता है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी रैम मैमोरी को एक्सपेंड कर सकते हैं। इससे आपके लैपटॉप की प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: