सार
‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर पर खुलासा किया है कि वह विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा का पर्दाफाश करेंगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
विवेक अग्निहोत्री ने अनुपमा चोपड़ा पर निशाना साधते हुए उन पर कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित उनकी फिल्म में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, “प्रिय अनुपमा चोपड़ा , बॉलीवुड की शूर्पणखा। अगर आप में हिम्मत है तो द कश्मीरी फाइल्स को सामने आकर खराब करें। प्लीज बैकग्राउंड में रह कर इसके खिलाफ गंदी चालें चलना बंद करें। आपकी एकमात्र योग्यता यह है कि आपकी शादी एक ऐसे निर्माता से हुई है, जिसने केपी होने के बावजूद केपी की पीठ में छुरा घोंपा है।”
Dear @anupamachopra, the Shoorpanakha of Bollywood,
If you have any guts, sabotage #TheKashmirFiles openly. Pl stop playing dirty tricks from the background. Your only qualification is that you are married to a Producer who despite being a KP, stabbed KPs in their back.— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 23, 2022
इस ट्वीट के आते ही सोशल मीडिया यूजर्स इस विवाद के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए हैं। एक यूजर ने पूछा, “क्या किया है उन्होंने ?” इसपर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब देते हुए लिखा, “आप सभी को जल्द ही पता चल जाएगा। जल्द ही इनकी गंदी हरकतों का मैं पर्दाफाश करूंगा और उसके दो पैसे के मोहरे राहुल देसाई का भी। वह एक भिखारी है जो केवल मुफ्त बर्गर और फ्राइज़ खाने के लिए फिल्मों की समीक्षा करता है। बॉलीवुड उत्पीड़कों के खिलाफ इस जंग में मेरे साथ शामिल हों।”
You will know soon. Will expose her dirty tricks soon. And also her two penny, third rate, irrelevant pawn @ReelReptile the begging parasite who reviews films only to eat free burgers & fries. Join me in this war against Bollywood Oppressors. https://t.co/u4cEJ7seTF
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 23, 2022
Wow! Wow! Wow! A small but significant victory.
A brilliant expose of @ndtv by @OpIndia_com has compelled them to delte the ‘misinformation’ & their fake propaganda against #TheKashmirFiles. More power to you @rahulroushan @UnSubtleDesi and #TeamOpIndia.Defeat #UrbanNaxals? https://t.co/A3mfb4K6Vc pic.twitter.com/y3FEMWoLP4
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 23, 2022
