देशभर में बीते कई समय से विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में कश्मीर में हुए नरसंहार को देख जहां कई लोग व्यथित हैं तो वहीं कई लोग इसे देख आक्रोशित नजर आ रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद अलग- अलग लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए हैं। इसी बीच अब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी इस फिल्म पर अपना पक्ष रखा है।
फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने कहा कि, ‘मैंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मेरा मन है और जरूर देखूंगा।’ उन्होंने कहा कि ‘हर डायरेक्टर का फिल्म बनाने को लेकर अपना एक नजरिया होता है। विवेक अग्निहोत्री ने भी अपने नजरिए से इस फिल्म को बनाया है, जो कि अच्छा है। आगे भी कई लोग अपने नजरिए से फिल्म बनाएंगे और यह अच्छी बात है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्मों में कुछ चीजें जोड़ी भी जाती हैं। ऐसे में जब निर्देशक ऐसी फिल्में बनाते है तो जाहिर है फैक्ट चैक कर के बनाएंगे।”
गौरतलब है कि फिल्म रिलीज होने के बाद से ही इसे देशभर में मिली- जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस पर राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत तक की कई बड़ी हस्तियां अपने विचार रख चुकी हैं। फिल्म के सर्मथन में जहां आमिर खान, अक्षय कुमार, यामी गौतम, कंगना रनौत, तापसी पन्नू, मनोज बाजपेयी, आर माधवन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। वहीं स्वरा भास्कर, प्रकाश राज, नाना पाटेकर, नंदिता दास और आदिल हुसैन जैसे कलाकार इसका विरोध कर चुके हैं।
फिल्म की बात करें तो यह फिल्म 11 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। यह फिल्म 1990 के दशक में कश्मीर में हुए नरसंहार और कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, मृणाल कुलकर्णी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर आई सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘सीरियस मेन’ में नजर आए थे। साथ ही वह 29 अप्रैल को आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ बतौर मुख्य किरदार नजर आएंगे। इसके अलावा नवाजुद्दीन अवनीत कौर के साथ ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘बोले चूड़ियां’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे।