सार
टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे अक्षय कुमार और शो के सदस्य कीकू शारदा कटरीना और विक्की की गुपचुप शादी के बारे में बात करते दिखे।
विक्की- कटरीना,अक्षय कुमार
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड के स्टार कपल अभिनेता विक्की कौशल और कटरीना कैफ इसी महीने शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 9 दिसंबर को हुई इस कपल की यह शादी काफी दिनों तक चर्चा में बनी हुई थी। शादी की सीक्रेसी बनाए रखने के लिए विक्की और कटरीना ने कई तरह के प्रतिबंध और इंतजाम किए थे। ऐसे में इंटरनेट पर इस शादी को लेकर कई तरह की खबरें भी देखने को मिली थी। वहीं, अब अभिनेता अक्षय कुमार ने भी इस शादी को लेकर चुटकी ली।
दरअसल, टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे अक्षय कुमार और शो के सदस्य कीकू शारदा कटरीना और विक्की की गुपचुप शादी के बारे में बात करते दिखे। अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री सारा अली खान अपकमिंग अतरंगी रे के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचे थे।
इस दौरान शो में वकील की भूमिका निभाने वाले किकू शारदा अक्षय कुमार से बातचीत करने पहुंचे। यहां विक्की और कटरीना की शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं अभी-अभी राजस्थान की एक हाई प्रोफाइल शादी अटेंड कर कर आया हूं।’
किकू ने आगे कहा कि, ‘आप लोगों को विश्वास नहीं होगा मैंने अपने जीवन में ऐसी शादी कभी नहीं देखी।’ इस पर अक्षय ने उनसे सवाल किया, ‘क्यों?’ अक्षय को जवाब देते हुए किकू ने कहा ‘क्योंकि उन्होंने मुझे शादी देखने ही नहीं दी, लेकिन सब कौशल मंगल से हो गया।’
किकू की बात सुन अक्षय ने कटरीना के बारे में बात करते हुए पूछा, ‘तो अपनी शादी में किटकैट जरूर खाई होगी।’ अभिनेता का यह सवाल सब वहां मौजूद सभी लोग हंसते नजर आए। गौरतलब है कि अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक जादूगर की भूमिका में नजर आएंगे।
विस्तार
बॉलीवुड के स्टार कपल अभिनेता विक्की कौशल और कटरीना कैफ इसी महीने शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 9 दिसंबर को हुई इस कपल की यह शादी काफी दिनों तक चर्चा में बनी हुई थी। शादी की सीक्रेसी बनाए रखने के लिए विक्की और कटरीना ने कई तरह के प्रतिबंध और इंतजाम किए थे। ऐसे में इंटरनेट पर इस शादी को लेकर कई तरह की खबरें भी देखने को मिली थी। वहीं, अब अभिनेता अक्षय कुमार ने भी इस शादी को लेकर चुटकी ली।
दरअसल, टेलीविजन के मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे अक्षय कुमार और शो के सदस्य कीकू शारदा कटरीना और विक्की की गुपचुप शादी के बारे में बात करते दिखे। अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री सारा अली खान अपकमिंग अतरंगी रे के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचे थे।
Source link
Like this:
Like Loading...
akshay kumar, atrangi re cast, atrangi re release date, dhanush, Entertainment News in Hindi, Katrina Kaif, Sara Ali Khan, Television Hindi News, Television News in Hindi, the kapil sharma show, the kapil sharma show cast, vicky katrina wedding, vicky kaushal, अक्षय कुमार, द कपिल शर्मा शो, धनुष, सारा अली खान