टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 04 Jan 2022 12:40 PM IST
सार
Telegram के यूजर्स पर आईफोन के आई मैसेंजर की तरह किसी मैसेज पर इमोजी के जरिए रिएक्शन दे सकेंगे। यह फीचर क्विक रिस्पॉन्स का ही एक हिस्सा है। किसी मैसेज पर रिएक्शन देने की सुविधा पहले से ही इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर में है।
टेलीग्राम ने लॉन्च किया नया फीचर
– फोटो : Telegram
सिक्योरिटी और फीचर्स के मामले में टेलीग्राम (Telegram) की चर्चा हमेशा से होती आ रही है। टेलीग्राम का सीधा मुकाबले मेटा (फेसबुक) के स्वामित्व वाले एप व्हाट्सएप से होती है। दोनों एप्स में हर महीने कई सारे फीचर्स आते रहते हैं। इसी कड़ी में अब Telegram ने एक साथ कई सारे फीचर्स पेश किए हैं जिनमें मैसेज का अनुवाद, मैसेज पर इमोजी रिएक्शन आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं Telegram के कुछ नए फीचर्स के बारे में…
Telegram के यूजर्स पर आईफोन के आई मैसेंजर की तरह किसी मैसेज पर इमोजी के जरिए रिएक्शन दे सकेंगे। यह फीचर क्विक रिस्पॉन्स का ही एक हिस्सा है। किसी मैसेज पर रिएक्शन देने की सुविधा पहले से ही इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर में है। खबर है कि व्हाट्सएप भी इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसकी सेटिंग आप Settings > Quick Reaction में जाकर कर सकेंगे।
इसके अलावा Telegram में QR कोड का भी विकल्प आ गया है यानी अब आप अपनी प्रोफाइल या ग्रुप की प्रोफाइल फोटो का क्यूआर कोड बना सकते हैं और किसी के साथ शेयर कर सकते हैं।
Telegram में एक बड़ा फीचर इन-एप ट्रांसलेशन का आया है। यह फीचर किसी भी मैसेज का आपकी भाषा में अनुवाद कर सकता है। इसे आप Settings>Language में जाकर एक्टिव कर सकते हैं। अनुवाद के लिए आपको कई भाषाओं के विकल्प मिलेंगे। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया है, जल्द ही इसे आईओएस के लिए भी जारी किया जाएगा।
Telegram ने एक और फीचर जारी किया है जो कि स्प्वाइलर फॉर्मेटिंग के नाम से आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी मैसेज के कुछ हिस्से को छिपा सकेंगे। यदि कोई पूरा मैसेज देखना चाहता है तो उसे नीचे दिए गए विकल्प पर टैप करना होगा।
विस्तार
सिक्योरिटी और फीचर्स के मामले में टेलीग्राम (Telegram) की चर्चा हमेशा से होती आ रही है। टेलीग्राम का सीधा मुकाबले मेटा (फेसबुक) के स्वामित्व वाले एप व्हाट्सएप से होती है। दोनों एप्स में हर महीने कई सारे फीचर्स आते रहते हैं। इसी कड़ी में अब Telegram ने एक साथ कई सारे फीचर्स पेश किए हैं जिनमें मैसेज का अनुवाद, मैसेज पर इमोजी रिएक्शन आदि शामिल हैं। आइए जानते हैं Telegram के कुछ नए फीचर्स के बारे में…
Telegram के यूजर्स पर आईफोन के आई मैसेंजर की तरह किसी मैसेज पर इमोजी के जरिए रिएक्शन दे सकेंगे। यह फीचर क्विक रिस्पॉन्स का ही एक हिस्सा है। किसी मैसेज पर रिएक्शन देने की सुविधा पहले से ही इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर में है। खबर है कि व्हाट्सएप भी इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसकी सेटिंग आप Settings > Quick Reaction में जाकर कर सकेंगे।
इसके अलावा Telegram में QR कोड का भी विकल्प आ गया है यानी अब आप अपनी प्रोफाइल या ग्रुप की प्रोफाइल फोटो का क्यूआर कोड बना सकते हैं और किसी के साथ शेयर कर सकते हैं।
Telegram में एक बड़ा फीचर इन-एप ट्रांसलेशन का आया है। यह फीचर किसी भी मैसेज का आपकी भाषा में अनुवाद कर सकता है। इसे आप Settings>Language में जाकर एक्टिव कर सकते हैं। अनुवाद के लिए आपको कई भाषाओं के विकल्प मिलेंगे। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया है, जल्द ही इसे आईओएस के लिए भी जारी किया जाएगा।
Telegram ने एक और फीचर जारी किया है जो कि स्प्वाइलर फॉर्मेटिंग के नाम से आया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी मैसेज के कुछ हिस्से को छिपा सकेंगे। यदि कोई पूरा मैसेज देखना चाहता है तो उसे नीचे दिए गए विकल्प पर टैप करना होगा।
Source link
Like this:
Like Loading...